Friday, March 29, 2024
Advertisement

'अय्यारी' की टीम पहुंची वाघा बॉर्डर

गणतंत्र दिवस की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई और अय्यारी की टीम को इस शुभ उत्सव का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित किया गया।

Jyoti Jaiswal Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: January 28, 2018 8:53 IST
Wagha Border- Aiyyari Team- India TV Hindi
Wagha Border- Aiyyari Team

मुंबई: गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म ‘अय्यारी’ की टीम पहुंच गई वाघा बॉर्डर। फिल्म के निर्माता के साथ-साथ निर्देशक नीरज पांडे, मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत सिंह और पूजा चोपड़ा भी वाघा बॉर्ड पहुंचे। यहां उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविर का दौरा किया, और अनोखे तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया।

गणतंत्र दिवस की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई और अय्यारी की टीम को इस शुभ उत्सव का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित किया गया। चूंकि 'अय्यारी' सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिए यह भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने का एक आदर्श तरीका था। इससे पहले अय्यारी की टीम ने जैसलमेर में बीएसएफ शिविर का दौरा किया था, जहां सभी ने जवानों के साथ समय बिताया था।

बेबी, ए वेडनेसडे, स्पेशल 26, एम एस धोनी : एन अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों के बाद नीरज पांडे 2018 की पहली जासूसी थ्रिलर 'अय्यारी' के साथ वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी, रकुल प्रीत, पूजा चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे कलाकरों ने भूमिका निभाई है। फिल्म 9 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी।

‘अय्यारी’ की टक्कर नीरज पांडे के फेवरिट हीरो अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ से होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement