Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Gold Movie: एक क्लिक में जानिए टिकट रेट, शो टाइम और कहां कर सकते हैं आसानी से बुकिंग

Gold Movie: एक क्लिक में जानिए टिकट रेट, शो टाइम और कहां कर सकते हैं आसानी से बुकिंग

रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म 'गोल्ड' को लेकर लंबे वक्त से दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। फिल्म में अक्षय कुमार और मौनी रॉय जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 14, 2018 10:20 am IST, Updated : Aug 14, 2018 10:31 am IST
Gold Movie- India TV Hindi
Gold Movie

नई दिल्ली:- बॉलीवुड फिल्मकार रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म 'गोल्ड' को लेकर लंबे वक्त से दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। फिल्म में अक्षय कुमार और मौनी रॉय जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जा रही इस फिल्म में अक्षय को हॉकी कोच की भूमिका निभाते हुए देखा जा रहा है। फिल्म के गाने और ट्रेलर तो पहले ही दर्शकों के बीच हिट हो चुके हैं। अब देखना यह है कि फिल्म बॉक्स पर कमाल दिखा पाती है या नहीं? अब जल्द ही इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा। अब 'गोल्ड' आपके नजदीकी सिनेमाघरों में भी देखिए। फिल्म से जुड़ी कुछ खास जानकारियां यहां जानिए।

कितने रुपए की है 'गोल्ड' की टिकट?

'गोल्ड' की टिकट का रेट 250 से 300 रुपए के बीच है। हालांकि अगर आप गोल्ड क्लास में फिल्म देखने जा रहे हैं तो यह 600 रुपए या उससे भी ज्यादा हो सकता है।

'गोल्ड' फिल्म का ड्यूरेशन:-

अक्षय कुमार और मौनी रॉय के अभिनय से सजी यह फिल्म 2 घंटे 50 मिनट की है।

'गोल्ड' का शो टाइम क्या है?

फिल्म के काफी शोज हैं। आप फिल्म 'गोल्ड' सुबह से शुरु हो जाएंगे। आप इसे 09:50 AM, 11:30 AM, 1:20 PM, 3:00 PM, 04:50 PM, 06:30 PM, 08:20 PM, 10:00 PM, 11:50 PM

आप कब से 'गोल्ड' की टिकट बुक कर सकते हैं?

अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' की एडवांस बुकिंग पहले से ही शुरु हो चुकी है। टिकट सोमवार, 13 अगस्त से बुक की जाने लगी है।

कहां से करें फिल्म 'गोल्ड' की टिकट बुक?

फैंस ने पहले ही फिल्म की टिकट बिक करनी शुरु कर दी है। अगर आप ऑनलाइन फिल्म की टिकट करवाने चाहते हैं तो BookMyShow, Paytm, Amazon Pay and Mobikwik पर जा सकते हैं। यहां आपको अच्छा कैशबैक भी मिल सकता है।

गोल्ड की स्टार कास्ट:-

अक्षय कुमार (तपन दास)

मौनी रॉय (मोनोबिना दास, तपन की पत्नी)

कुणाल कपूर (सम्राट)

अमित साध (रघुबीर प्रताप सिंह)

विनीत कुमार सिंह (इम्तियाज शाह)

सनी कौशल (हिम्मत सिंह)

निकिता दत्ता

अब्दुल कादिर अमिल

गोल्ड का ट्रेलर:-

फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया। इसके बाद से फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ने लगी।

गोल्ड का आई मैक्स ट्रेलर:-

पहले ट्रेलर को शानदार प्रतिक्रिया के बाद फिल्म मेकर्स ने इसका आई मैक्स ट्रेलर भी रिलीज कर दिया।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement