Saturday, April 20, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस से लड़ाई में अमिताभ बच्चन ने शेयर की पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता

अमिताभ ने पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता शेयर की है। देखिए कौन सी कविता अमिताभ ने शेयर की है...

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: April 02, 2020 0:25 IST
अमिताभ ने पिता और कवि...- India TV Hindi
अमिताभ ने पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता शेयर की है। 

पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है। वैश्विक महामारी बन चुके इस वायरस ने भारत में भी अपनी जड़ें मजबूत कर ली हैं। ऐसे में कई लोग आगे आ रहे हैं, जिससे इस वायरस को खत्म किया जा सके। बॉलीवुड सितारे बड़ी संख्या में आगे आकर डोनेशन कर रहे हैं। सेलिब्रिटीज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हर रोज कुछ ना कुछ पोस्ट करके अपने फैन्स को जागरूक कर रहे हैं। मेगा स्टार अमिताभ बच्चन इस मामले में सबसे आगे हैं। अमिताभ हर रोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोरोना वायरस को लेकर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं।

आज अमिताभ ने पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता शेयर की है। कविता के साथ कैप्शन मे अमिताभ ने लिखा है-  ''इसे जानिए, जब भी हमारे राष्ट्र के गौरव और स्वाभिमान को चुनौती मिलती है; तब हमारी आवाज को तेज होने दो; हिमालय से लेकर महासागरों तक नीचे ऐसा बल हो  कि ज़मीन खिसक जाए और ऊपर आसमान में दरारें पड़ जाएं!

फाइट इंडिया फाइट! बाबूजी के शब्द''

अमिताभ ने कवि हरिवंश राय बच्चन की जो कविता शेयर की है वो कुछ इस प्रकार है-

सर्वथा ही 
यह उचित है 
औ’ हमारी काल-सिद्ध, प्रसिद्ध 
चिर वीरप्रसविनी, 
स्वाभिमानी भूमि से 
सर्वदा प्रत्याशित यही है, 
जब हमें कोई चुनौती दे, 
हमें कोई प्रचारे, 
तब कड़क हिमश्रृंग से आसिंधु 
यह उठ पड़े, हुन्कारे– 
कि धरती कँपे, 
अम्बर में दिखाई दें दरारें। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement