Friday, April 26, 2024
Advertisement

श्वेता बच्चन को ट्रोल कर रहे थे यूजर, नव्या ने यूं दिया करारा जवाब

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा अपनी नौकरी को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही थी। जिसके बाद उनकी बेटी नव्या ने बड़े ही आसानी से ट्रोलर को जवाब दिया। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: February 17, 2021 13:13 IST
मां श्वेता बच्चन की नौकरी को लेकर नव्या नंदा हुई ट्रोल , अमिताभ बच्चन की नातिन ने यूं दिया मुंहतोड़ - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/NAVYANANDA मां श्वेता बच्चन की नौकरी को लेकर नव्या नंदा हुई ट्रोल , अमिताभ बच्चन की नातिन ने यूं दिया मुंहतोड़ जवाब  

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नाति नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक है। नव्या सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। कई लोगों का मानना था कि वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेगी। लेकिन उन्होंने साफ कह दिया है उनका फिल्में करने का कोई इरादा नहीं है। जीहां नव्या ने हाल में  'प्रोजेक्ट नवेली' लॉन्च किया है। जो देश में लैंगिक असमानता के मुद्दे पर लड़ने के लिए है। इतना ही नहीं वॉग को दिए एक इंटरव्यू में नव्या ने कहा कि वह अपने पिता निखिल नंदा के साथ फैमिली बिजनेस ज्वाइन करने के लिए तैयार है। वहीं दूसरी ओर मां श्वेता को लेकर सोशल मीडिया में किए गए एक सवाल पर नव्या से बेबाक जवाब दिया। जो काफी वायरल हो रहा है। 

दरअसल सोशल मीडिया में  अपने परिवार के कामकाजी महिलाओं का जिक्र किया था। जिसमें मां श्वेता नंदा, दादी जया बच्चन और बुआ का नाम लिखा था। इसी पोस्ट पर एक यूजर ने हंसने की इमोजी बनाते हुए पूछा, 'आपकी मां कौन-सी नौकरी करती हैं।'

मां श्वेता बच्चन की नौकरी को लेकर नव्या नंदा हुई ट्रोल , अमिताभ बच्चन की नातिन ने यूं दिया मुंहतोड़

Image Source : INSTAGRAM/NAVYANANDA
मां श्वेता बच्चन की नौकरी को लेकर नव्या नंदा हुई ट्रोल , अमिताभ बच्चन की नातिन ने यूं दिया मुंहतोड़ जवाब  

इस सवाल का जवाब देते हुए नव्या ने लिखा, 'वह एक लेखिका हैं, डिजाइनर हैं, पत्नी हैं और एक मां हैं।'

नव्या का इस तरह से जवाब देना फैंस को काफी भाया और जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

करीना कपूर की ननद के पोस्ट से बढ़ी फैंस की बेचैनी, पूछा: फिर बेटा हुआ क्या?

 
नव्या ने इस कमेंट का इंस्टाग्राम में स्टेट्स लगाते हुए लोगों से अपील की। उन्होंने लिखा, 'एक मां और पत्नी होना पूरे दिन की नौकरी है। कृपया घर चलाने वाली महिलाओं को नीचा न दिखाएं! एक जनरेशन की परवरिश करने में बहुत ही अहम भूमिका निभाती हैं, उम्मीद करती हूं वो उनके योगदान बर्बाद करने के बजाय उन्हें सपोर्ट करेंगे।'

क्या कपिल शर्मा शो में वापसी कर रहे हैं सुनील ग्रोवर?

वहीं दूसरी ओर वॉग को दिए इंटरव्यू में नव्या अपने नए प्रोजेक्ट के बारे काफी बातें की। उन्होंने कहा, 'मैं उन संसाधनों, लोगों, विशेषाधिकार और प्लेटफार्मों का उपयोग करना चाहती हूं जिन्हें मुझे जागरूकता फैलाना और परिवर्तन लाना है। विदेश में पढ़ाई करने पर, मैंने पाया कि वहा की महिलाएं अधिक विमुग्ध हैं। मैं चाहती हूं कि भारत में महिलाओं को भी उसी तरह महसूस हो, जिस तरह के अवसर दिए जाएं। मैं चाहती हूं कि वे अपने भाग्य के स्वामी बनें और अपने स्वयं के जीवन का प्रभार लें। मैं अपने परिवार में काम करने वाली महिलाओं के आसपास बड़ी हुई हूं । मैं जानती हूं कि उस बदलाव को लाने के लिए आपको शिक्षा और वित्तीय स्वतंत्रता के साथ शुरुआत करनी होगी। यहीं प्रोजेक्ट नेवेली आता है।'

वहीं नव्या फैमिली बिजनेस के बारे में कहती हैं, ' मैं अपने खानदान की चौथी पीढ़ी और  हली महिला होगी जो इस क्षेत्र में आगे आएगी। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि अपने ग्रेट ग्रांडफादर एचपी नंदा की विरासत को आगे ले जा रही हूं।  हर दिन अधिक से अधिक महिलाएं व्यवसाय शुरू कर रही हैं, रिकॉर्ड तोड़ रही हैं, एक-दूसरे के लिए दिखा रही हैं और स्वतंत्रता का त्याग कर रही हैं। मैं ऐसे समय में रहने के लिए आभारी हूं जब महिलाएं कार्यभार संभाल रही हैं।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement