Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जया बच्चन ने ऐसा क्या किया कि अमिताभ बच्चन से हमेशा के लिए दूर हो गईं रेखा

जया बच्चन ने ऐसा क्या किया कि अमिताभ बच्चन से हमेशा के लिए दूर हो गईं रेखा

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा किसी के किस्से मशहूर हुए हैं तो वो रेखा और अमिताभ के किस्से ही हैं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Jun 04, 2017 09:06 am IST, Updated : Jun 03, 2019 10:50 am IST
rekha amitabh jaya- India TV Hindi
rekha amitabh jaya

नई दिल्ली: जब कभी भी बॉलीवुड अदाकारा रेखा का जिक्र होता है अमिताभ बच्चन का नाम अपने आप आ जाता है। बॉलीवुड में सबसे ज्यादा किसी के किस्से मशहूर हुए हैं तो वो रेखा और अमिताभ के किस्से ही हैं। रेखा का सिंदूर लगाकर लोगों के सामने आना, अमिताभ पर खुलकर बयान देना मीडिया में अक्सर दोनों के अफेयर को हवा देता था। हालांकि अमिताभ ने कभी इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई लेकिन रेखा अपने हर इंटरव्यू में अमिताभ का जिक्र करने लगी थीं। इन दोनों के अफेयर की खबरों पर जहां पूरा बॉलीवुड और मीडिया चटकारे ले रहा था वहीं अमिताभ की पत्नी जया बच्चन शांति से अपना घर बचाने की कोशिश कर रही थीं। (अमिताभ के पिता ने रखी ऐसी शर्त कि उन्हें करनी पड़ी जया से शादी

रेखा और अमिताभ के किस्सों के बीच जया और रेखा से जुड़ा एक किस्सा भी बहुत मशहूर है। कहा जाता है कि एक बार जब अमिताभ शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर थे तो जया ने रेखा को खुद कॉल किया था। जया की आवाज सुनकर रेखा को लगा अब जया उन्हें काफी बुरा-भला सुनाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्किन जया ने रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया।

rekha amitabh jaya

rekha amitabh jaya

रेखा को समझ नहीं आया वो क्या करें, लेकिन आखिरकार उन्होंने जाने का फैसला कर लिया। रेखा ने खुद को इस बात के लिए तैयार कर लिया था कि जया उनकी खूब बेइज्जती करेंगी और रोना पीटना मचाएंगी। रात को रेखा तैयार होकर जब जया के घर पहुंची तो जया उन्हें बेहद साधारण कपड़ों में दिखाई दी। जया ने रेखा से बहुत सारी बातें की, घर दिखाया, गार्डेन दिखाया, सिर्फ एक ही इंसान का जिक्र नहीं हुआ और वो थे अमिताभ।

आगे पढ़िए, रेखा के जाते वक्त जया ने ऐसा क्या कहा कि अमिताभ से दूर हो गईं रेखा

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement