Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 12, September 27 Highlights: विकास गुप्ता की घर में एंट्री, घरवालों को दिखाया आइना

Bigg Boss 12, September 27 Highlights: विकास गुप्ता की घर में एंट्री, घरवालों को दिखाया आइना

बिग बॉस सीजन 12 के हाइलाइट्स।

Written by: Swati Pandey
Published : Sep 27, 2018 09:04 pm IST, Updated : Sep 27, 2018 10:12 pm IST
Bigg Boss 12, September 27 Highlights- India TV Hindi
Bigg Boss 12, September 27 Highlights

नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 12 में रोज नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता आए। उनके आने पर घरवाले स्टैच्यू बन गए। इसके बाद विकास ने सबको उनकी असलियत से रूबरू करवाया।

Bigg Boss 12, September 27 Highlights:

9:47: घरवाले रोमिल और निर्मल का नाम ले रहे हैं। इसे लेकर सबमें बहस भी हो रही है।

9:32: बिग बॉस ने घरवालों को काल कोठरी की सजा के लिए सदस्यों को चुनने के लिए कहा है। कृति-रोशमी कप्तान होने के कारण कालकोठरी की सजा के हकदार नहीं होंगे।

9:17: बिग बॉस ने घरवालों को स्टैच्यू कर दिया है। घर में विकास गुप्ता की एंट्री हो चुकी है। वह घरवालों को बताएंगे कि बाहर वह कैसे दिख रहे हैं। विकास, नेहा को कह रहे हैं कि बाहर आपको व्यक्तित्व नजर नहीं आ रहा। विकास, उर्वशी को कह रहे हैं कि सच के लिए खड़े होकर बहुत अच्छा काम किया है। विकास ने सृष्टि को कहा कि यह समय वापस नहीं आएगा। श्रीसंत से विकास कह रहे हैं कि शुरुआत में मैं भी आपके जैसा था। घर से बाहर जाने की कोशिश करता था। आप अच्छे से नहीं खेल रहे हैं। अपने तरीके से खेलिए।

9:16: घरवालों ने स्विमिंग पूल में मस्ती की।

9:11: शिवाशीष मिश्रा और रोमिल चौधरी में बहस चल रही है। रोमिल और दीपक ठाकुर के बीच बातचीत चल रही है।

9:08: जसलीन ने अनूप को किस किया।

9:07: जसलीन मथारू ने दीपिका कक्कड़ संग रिश्ते सुधारने की कोशिश की। दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया।

9:05: सृष्टि ने सलीम-अनारकली का प्रीमियर अनाउंस किया।

9:02: सृष्टि रोड की नींद में चलने की आदत से सबा खान और सोमी खान परेशान हो गई हैं।

9:00: शाहरुख खान के गाने 'कोई हीरो यहां, कोई ज़ीरो यहां' पर घरवालों की नींद खुली।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement