Monday, May 06, 2024
Advertisement

Birthday Special: 'कॉमेडी किंग' से 'कॉन्ट्रोवर्सी किंग' कैसे बनें कपिल शर्मा?

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जितना अपनी कॉमेडी की वजह से पॉपुलर हैं उतनी ही पॉपुलर है उनकी कॉन्ट्रोवर्सीज। आज कपिल शर्मा का बर्थडे है, आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प किस्से...

Jyoti Jaiswal Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: May 06, 2019 17:29 IST
कपिल शर्मा- India TV Hindi
Image Source : PTI कपिल शर्मा

मुंबई: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा  जितना अपनी कॉमेडी की वजह से पॉपुलर हैं उतनी ही पॉपुलर है उनकी कॉन्ट्रोवर्सीज। अक्सर कपिल शर्मा विवादों में रहते हैं कभी सुनील से झगड़े को लेकर वो सुर्खियों में रहें तो कभी बीएमसी को ट्वीट करके। आज हम आपको बताएंगे कैसे कॉमेडी किंग से कॉन्ट्रोव्सी किंग बनें कपिल शर्मा?

कपिल शर्मा पिछले साल मार्च में सुनील ग्रोवर से हुए विवाद की वजह से सुर्खियों में छाए थें। आपको बता दें 10 मार्च 2017 को कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से शो करके भारत वापस लौट रहे थे। इस यात्रा में कपिल अपनी पूरी टीम के साथ थे। पूरी टीम एयर इंडिया की मेलबर्न से दिल्ली से मुंबई फ्लाइट में यात्रा कर रही थी। फ्लाइट में कपिल शर्मा ने शराब की एक पूरी बोतल खत्म कर ली थी और उसके बाद भी वह लगातार शराब पी रहे थे। जब फ्लाइट के केबिन क्रू खाना सर्व कर रहे थे तो उस वक्त वहां मौजूद कपिल की पूरी टीम ने खाना शुरू कर दिया जबकि कपिल ने अपना ड्रिंक खत्म नहीं किया था। बताया जाता है कि कपिल इसी बात से नाराज हो गए कि कैसे टीम ने उनका इंतजार किए बिना खाने को हाथ लगाया। कपिल के गुस्से को देखकर सुनील ग्रोवर ने कपिल को शांत करने की कोशिश की। लेकिन कपिल और भड़क गए और उन्होंने अपने जूते से सुनील की पिटाई कर दी। बताते हैं कि जब जूता हाथ से गिर गया तब भी कपिल नहीं रुके और थप्पड़ों की बारिश कर दी। इस धक्का-मुक्की और मारपीट में फ्लाइट की एक महिला सदस्य को भी चोट आई। इसके बाद गुस्साए सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया साथ ही चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल के शो को अलविदा कह दिया।

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा

सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा ने जब इन कलाकारों के बिना द कपिल शर्मा शो शूट किया तो न कपिल हंस पा रहे थे न दर्शकों को हंसा पा रहे थे। यूट्यूब पर भी कपिल के शो को कई हजार डिस्लाइक्स मिले। जो लाइक्स की तुलना में कई गुना ज्यादा थे। लेकिन अब कपिल शर्मा विवादों से आगे बढ़कर अपना नया शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा ला चुके हैं। वहीं सुनील ग्रोवर भी नए शो के साथ तैयार हैं। जल्द ही बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे के साथ सुनील ग्रोवर का नया शो आएगा। 

कॉमेडियन कपिल शर्मा पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं...

जब बीएमसी पर ट्वीट करके फंसे थे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने ट्वीट करके बीएमसी के कर्मचारी पर घूस मांगने का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में कपिल खुद ही पंस गए। बाद में कपिल ने खुद कबूला की वह ट्वीट उन्होंने शराब के नशे में किया था। आपको बता दें सुनील ग्रोवर से भी कपिल की लड़ाई शराब के नशे में ही हुई थी।

जब कलर्स चैनल से हो गई थी कपिल की लड़ाई

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा

कलर्स चैनल से भी कपिल शर्मा का झगड़ा हो चुका है। कहा जाता है कि कपिल ने शो के लिए बहुत ज्यादा फीस की डिमांड कर दी थी, जिसे देने से कलर्स चैनल ने इनकार कर दिया। ये विवाद इतना बढ़ा कि कपिल को कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद करके सोनी चैनल पर द कपिल शर्मा शो शुरू करना पड़ा।

बहरहाल कपिल के 37वें जन्मदिन पर हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं।

Latest Bollywood News

Rajya Sabha Elections 2018 Result LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 11:19 PM (IST)

    धनबल का प्रयोग किया गया, स्टेट के पावर का इस्तेमाल हुआ-सतीश चंद्र मिश्रा

  • 11:03 PM (IST)

    हमारी अगली चुनौती कर्नाटक चुनाव में जीत हासिल करने की है-पीयूष गोयल

  • 11:03 PM (IST)

    सबके समर्थन और अनुशासित चुनाव के लिए शुक्रिया- पीयूष गोयल

  • 11:02 PM (IST)

    जिन लोगों ने हमारे प्रत्याशियों को समर्थन दिया उनका भी आभार-योगी

  • 11:02 PM (IST)

    मैं बीजेपी के सभी विधायकों और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं-योगी

  • 11:02 PM (IST)

    समझदार के लिए बेहतर है कि खाई में गिरने से पहले ठोकर से संभले ले-योगी

  • 11:01 PM (IST)

    दूसरों से ले सकती है लेकिन दे नहीं सकती,, वर्षों से जनता ने यह चेहरा देखा-योगी

  • 11:01 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी का अवसरवादी चेहरा एकबार फिर लोगों ने देखा-योगी

  • 11:01 PM (IST)

    यूपी की जनता की ओर से सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई-योगी 

  • 11:00 PM (IST)

    राज्यसभा के आज के चुनाव में बीजेपी के 9 प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे-योगी

  • 11:00 PM (IST)

    राज्यसभा के आज के चुनाव में बीजेपी के 9 प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे-योगी

  • 10:11 PM (IST)

    बीजेपी ने लिया उपचुनाव की हार का बदला, 10वीं सीट पर अनिल अग्रवाल जीते, BSP के भीमराव अंबेडकर को हराया

  • 10:10 PM (IST)

    बीजेपी ने लिया उपचुनाव की हार का बदला, 10वीं सीट पर अनिल अग्रवाल जीते, BSP के भीमराव अंबेडकर को हराया

  • 9:54 PM (IST)

    यूपी राज्यसभा चुनाव: बीजेपी जीत सकती है 10वीं सीट, दूसरी वरीयता में बीजेपी के अनिल अग्रवाल काफी आगे

  • 9:49 PM (IST)

    यूपी में BJP के 8 उम्मीदवार जीते, SP उम्मीदवार जया बच्चन भी चुनाव जीतीं, 10वीं सीट पर सस्पेंस बरकरार

  • 9:26 PM (IST)

    राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें बढ़ने जा रही हैं: दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम यूपी

  • 9:17 PM (IST)

    टीआरएस के बी प्रकाश, संतोष कुमार और लिंगैया यादव जीते

  • 9:16 PM (IST)

    तेलंगाना राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटें टीआरएस ने जीती

  • 8:32 PM (IST)

    झारखंड राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज साहू जीते

  • 8:28 PM (IST)

    झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस को 1-1 सीट मिली

  • 8:27 PM (IST)

    कर्नाटक में कांग्रेस ने राज्यसभा की तीन सीटें जीती

  • 8:14 PM (IST)

    यूपी राज्यसभा चुनाव: बीजेपी और बीएसपी का एक-एक वोट रद्द किया गया, दो बैलेट पेपर पर कई निशान पाए गए

  • 8:09 PM (IST)

    अरुण जेटली को 39 और जीवीएल नरसिम्हाराव को 38 वोट मिलने की खबर

  • 8:07 PM (IST)

    यूपी में 10वीं सीट पर सस्पेंस, किसी उम्मीदवार को जरूरी 37 वोट नहीं मिले

  • 8:06 PM (IST)

    यूपी में 10वीं सीट पर सस्पेंस, BJP-BSP के बीच मुकाबला

  • 8:01 PM (IST)

    केरल से JD (U) के वीरेंद्र कुमार राज्यसभा के लिए चुने गए

  • 7:58 PM (IST)

    बीजेपी के अनिल जैन और कांता कर्दम का जीतना तय

  • 7:54 PM (IST)

    बीजेपी के अरुण जेटली, जीवीएल नरसिम्हाराव का जीतना तय

  • 7:53 PM (IST)

    यूपी राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के अशोक वाजपेयी, विजयपाल तोमर की जीत तय

  • 7:53 PM (IST)

    यूपी राज्यसभा चुनाव:बीजेपी के हरनाथ यादव, सकलदीप राजभर की जीत तय

  • 7:52 PM (IST)

    यूपी राज्यसभा चुनाव: SP उम्मीदवार जया बच्चन का जीतना तय

  • 7:39 PM (IST)

    यूपी में पहली वरीयता के वोटों की गिनती में बीजेपी के 8 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, समाजवादी पार्टी की जया बच्चन भी आगे

  • 7:35 PM (IST)

    SP-BSP की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कहा- वीडियो फुटेज देखने के बाद फैसला लिया गया

  • 7:15 PM (IST)

    राज्‍यसभा चुनाव 2018 : यूपी और झारखंड में वोटों की गिनती जारी।

  • 7:08 PM (IST)

    राज्‍यसभा चुनाव 2018 : पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 4 सीटें जीती, कांग्रेस ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की।

  • 7:04 PM (IST)

    यूपी: राज्यसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू। SP, BSP की शिकायत के बाद रोकी गई थी गिनती।

  • 6:59 PM (IST)

    नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह के वोट रद्द नहीं किए जाएंगे।

  • 6:55 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने मतदान के वीडियो में कोई गड़बड़ी नहीं पाई।

  • 6:53 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की शिकायतों को खारिज किया।

  • 6:52 PM (IST)

    यूपी में जल्द ही शुरू होगी वोटों की गिनती। चुनाव आयोग ने दिए निर्देश।

  • 6:20 PM (IST)

    सूत्र: वाराणसी के अजगरा से विधायक कैलाश सोनकर ने BSP को वोट दिया। बीजेपी के सहयोगी दल SBSP से विधायक हैं सोनकर।

  • 6:19 PM (IST)

    BSP के अनिल सिंह और समाजवादी पार्टी के नितिन अग्रवाल के वोटों की स्क्रूटनी की जाएगी।

  • 6:18 PM (IST)

    BSP के अनिल सिंह पर भी वोट न दिखाने का आरोप।

  • 6:17 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल पर पार्टी पर्यवेक्षक को दिखाए बिना अपना वोट देने का आरोप।

  • 5:56 PM (IST)

    यूपी: राज्यसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती रुकी।

  • 5:56 PM (IST)

    SP, BSP ने चुनाव आयोग से शिकायत की। चुनाव आयोग ने मतदान का वीडियो मंगाया।

  • 5:30 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ की एकमात्र राज्यसभा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय ने कांग्रेस के प्रत्याशी लेखराम साहू को हरा दिया है।

  • 5:16 PM (IST)

    यूपी से राज्यसभा की 10 सीटों में से 8 बीजेपी को और एक समाजवादी पार्टी को मिलना लगभग तय है। 10वीं सीट पर सस्पेंस बना हुआ है।

  • 5:15 PM (IST)

    इससे पहले समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार को वोट करने के लिए अखिलेश यादव ने राजा भैया को धन्यवाद कहा था।

  • 5:04 PM (IST)

    कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी की शिकायत की।

  • 5:03 PM (IST)

    राज्यसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हुई। शुक्रवार को राज्यसभा की 26 सीटों के लिए डाले गए हैं वोट।

  • 4:56 PM (IST)
  • 4:56 PM (IST)
  • 4:56 PM (IST)
  • 4:49 PM (IST)

    राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान शाम 4 बजे बंद हो गया। उत्तर प्रदेश में 400 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement