Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कुमकुम के निधन से टूट गए धर्मेंद्र, पोस्ट में लिखा- 'मेरी गुड़िया हमेशा के लिए छोड़कर चली गई'

कुमकुम के निधन की खबर पर बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। हाल ही में धर्मेंद्र ने भी कुमकुम के निधन पर एक ट्वीट किया। ये ट्वीट चर्चा में बना हुआ है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: July 29, 2020 11:27 IST
Dharmendra and Kumkum- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/DHARMENDRA Dharmendra and Kumkum

अभिनेत्री कुमकुम का 86 साल की उम्र में 28 जुलाई को निधन हो गया। कुमकुम 'मदर इंडिया' और 'नया दौर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कुमकुम के निधन पर बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। हाल ही में धर्मेंद्र ने भी कुमकुम के निधन पर एक ट्वीट किया। ये ट्वीट चर्चा में बना हुआ है।

इस ट्वीट में धर्मेंद्र ने लिखा-  'मेरे दोस्त कुमकुम। मेरी फिल्मी जिंदगी की इब्तिदा जिस छोटी सी गुड़िया के साथ शुरू हुई थी वो हमेशा हमेशा के लिए हमें छोड़कर चली गई। मैं बहुत दुखी हूं। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।' 

कुमकुम लंबे समय से बीमार चल रही थी। कुमकुम ने अपने बॉलीवुड करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह मदर इंडिया, कोहिनूर, उजाला, एक लूटेरा, नया दौर जैसी कई फिल्मों में नजर आईं थी। अभिनेत्री कुमकुम ने अंतिम सांस अपने बांद्रा से घर पर 11:00 बजे ली। वह काफी वक्त से वह बीमार चल रही थी और ज्यादा उम्र के कारण उनका निधन हो गया। चूंकि कुमकुम शिया मुस्लिम हैं इसलिए उनका अंतिम संस्कार मझगांव में 4 बजे किया गया।

कुमकुम का जन्म 22 अप्रैल 1934 को बिहार के शेखपुरा में हुआ था।  अभिनेत्रा  का असली ज़ैबुनिस्सा । इसके अलावा कुमकुमके पिता हुसैनाबाद के नवाब थे। अभिनेत्री कमाल की डांसर थी।  फिल्म कोहिनूर का खूबसूरत शास्त्रीय गीत "मधुबन में राधिका नाचे रे" में कुमकुम ने अपने कमाल के डांस से तहलका मचा दिया था। उस वक्त लोग उनके कथक डांस के दीवाने हो गए थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement