Thursday, March 28, 2024
Advertisement

एक्टिंग के अलावा इस कारोबार से करोड़ों कमाते हैं जॉन अब्राहम, प्रोड्यूस कर चुके हैं नेशनल अवॉर्ड विनिंग ये फिल्म

जॉन अब्राहम ना सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करते हैं, बल्कि वो प्रोड्यूसर भी हैं। मूवीज से कमाई के अलावा वो कई ब्रांड और बिजनेस से भी जुड़े हुए हैं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: June 05, 2020 13:57 IST
John Abraham Net Worth- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @THEJOHNABRAHAM लगभग 220 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं जॉन अब्राहम: कार, सैलरी, बिजनेस.. एक्टर के बारे में ये दिलचस्प बाते जानते हैं आप?

हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर नज़र आ चुके जॉन अब्राहम ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। धूम और रेस 2 जैसी एक्शन मूवी हो या फिर हाउसफुल 2 और गरम मसाला जैसी कॉमेडी मूवी.. वो हर रोल में खुद को फिट कर लेते हैं। उन्होंने देशभक्ति से लबरेज कई फिल्में की हैं, जिनमें सत्यमेव जयते, परमाणु शामिल हैं। क्या आप जानते हैं कि आयुष्मान खुराना की डेब्यू मूवी विक्की डोनर को जॉन ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। और आप उनकी कुल संपत्ति की कीमत जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। आइये आपको जॉन के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में बताते हैं...

जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति लगभग दो सौ बीस करोड़ आंकी गई है। पिछले कुछ सालों में इसमें लगभग 105 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी बताई जा रही है। इसके अलावा वो कई ब्रांडों से भी जुड़े हुए हैं। उनकी आय का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और पर्सनल निवेश से आता है। जॉन को मदद के रूप में हमेशा तैयार रहने और बढ़कर दान में हिस्सा लेने के लिए भी जाना जाता है। वो चैरिटी कार्यक्रमों और कैंपेन में खूब योगदान करते हैं। इसके साथ ही देश के सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से भी एक हैं। 

जॉन अब्राहम

Image Source : जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम एक्टिंग और फिल्म निर्माण के अलावा अलग-अलग बिजनेस के मालिक हैं, आइये इस पर एक नज़र डालते हैं:

- फैट अब्राहम बर्गर रेस्टोरेंट (नई दिल्ली)

- फुटबॉल टीम (मुंबई एंजेल्स- इंडियन सुपर लीग)
- खुद का वोडका ब्रांड (प्योर वंडर अब्राहम)
- परफ्यूम और फैशन लाइन (जॉन अब्राहम सिडक्शन)

पिता और भाई के साथ मिलकर डिजाइन किया अपना घर

अब बात करते हैं उस घर की, जिसमें जॉन अब्राहम रहते हैं। मुंबई के बांद्रा के पास पॉश इलाके में उनका एक खूबसूरत डुप्लेक्स हाउस है, जो करीब 5100 वर्गफुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस हाउस को जॉन ने पिता अब्राहम जॉन और भाई एलन के साथ मिलकर डिजाइन किया है। इस घर को सिंपल तरीके से डिजाइन किया गया है। 

जॉन अब्राहम

Image Source : जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

कारों और बाइक के शौकीन हैं जॉन

जॉन अब्राहम के फैंस जानते हैं कि उन्हें कार और बाइक का बहुत शौक है। इसी वजह से उनके पास कार का बेहतरीन कलेक्शन है। उनके पास दुनिया की लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद हैं। इनमें लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, ऑडी क्यू 3, ऑडी क्यू 7 के साथ-साथ यामाहा आर 1 बाइक, यामाहा वीमैक्स और सुजुकी हयातुसा शामिल हैं। कारों की कीमत 1.5 करोड़ से 2.5 करोड़ के बीच है।

जॉन अब्राहम

Image Source : जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

अलग-अलग क्षेत्रों से एक्टर की कमाई कुछ इस प्रकार है:

कुल संपत्ति: 220 करोड़ 
फिल्मों से कमाई: 14-15 करोड़
ब्रांड इंडोर्समेंट से कमाई: 9 करोड़
व्यक्गित निवेश: 890 करोड़
लग्जरी कार और बाइक: 9 करोड़

जॉन अब्राहम

Image Source : जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

जॉन सिनेमा जगत के फेमस एक्टर्स में से एक हैं। अगर आप उनके फैन हैं तो आपको उनके बारे में ये बातें जरूर जाननी चाहिए:

- जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को केरल में हुआ था। उनका असली नाम फरहान अब्राहम है। 
- उनका एक भाई है, जिसका नाम एलन है। 
- उन्होंने जय हिंद कॉलेज, मुंबई से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। साथ ही मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट से एमबीए भी किया है। 
- स्कूल के दिनों में जॉन ने एक सेल गेम की अवधारणा की थी, जिसका नाम वेग था। इस गेम को बाद में स्मॉल डिवाइस नाम की कंपनी ने प्रोग्राम किया था।
- उन्होंने जिस्म मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो 2003 में रिलीज हुई थी।
- जॉन कई भारतीय कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनमें यामाहा और रिबॉक शामिल हैं।
- बतौर प्रोड्यूसर उनकी फिल्म विक्की डोनर को बेस्ट पॉपुलर मूवी प्रोवाइडिंग पॉपुलर एंटरटेनमेंट कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। 
- जॉन ने अपने मॉडलिंग करियर में म्यूजिक वीडियो सूरमा में नज़र आए थे, जिसे सिंगर जैजी बी ने गाया था। इसके अलावा वो पंकज उदास, हंस राज हंस और बाबुल सुप्रियो के भी म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे चुके हैं। 
- अपनी एक्टिंग स्किल को निखारने के लिए जॉन ने एक्टिंग कोर्स भी किया था।
- अब्राहम ने प्रिया रुंचल से शादी दी है, जो यूएस में फाइनेन्शियल एनालिस्ट और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। दोनों की पहली मुलाकात 2010 में हुई थी और 2014 में शादी कर ली। 

जॉन अब्राहम

Image Source : जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

इन फिल्मों में किया काम

फिल्मों की बात करें तो जॉन ने जिस्म, धूम, जिंदा, वॉटर, बाबुल, गरम मसाला, टैक्सी नंबर 9211, दोस्ताना, न्यूयॉर्क, हाउसफुल 2, रेस 2, शूटआउट एट वडाला, मद्रास कैफे, वेलकम बैक, ढिशूम, परमाणु, सत्यमेव जयते और बटला हाउस जैसी फिल्मों में काम किया है। 

(इनपुट: caknowledge.com)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement