Friday, March 29, 2024
Advertisement

'अय्यप्पनम कोशियुम' के निर्देशक साची का निधन, कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती

खबरों के अनुसार हिप-रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: June 19, 2020 7:31 IST
सच्चिदानंदन, साची- India TV Hindi
Image Source : SFI_SULTHAN_BATHERY, ANIRUDHV- INSTAGRAM मशहूर निर्देशक साची का निधन

मशहूर मलयालम फिल्म निर्देशक सचिदानंदन का निधन हो गया है। साची के नाम से मशहूर निर्देशक महज 48 साल के थे। खबरों के अनुसार हिप-रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

पृथ्वीराज, बीजू मेनन, रंजीत और बी. उन्नीकृष्णन जैसी प्रख्यात फिल्मी हस्तियों ने उनकी हरसंभव मदद की कोशिश की थी। मगर अस्पताल में ही उनका निधन हो गया। मंगलवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल लाया गया था।

साची फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम सामूहिक तौर पर पटकथा लिखने से किया और बाद में वह ऐसा खुद अकेले ही करने लगे थे। एक निर्देशक के तौर पर उनकी दूसरी फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' इस साल लॉकडाउन के लागू होने तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही।

इन सेलेब्स ने मशहूर मलयालम फिल्म निर्देशक सचिदानंदन के निधन पर शोक व्यक्त किया है:

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement