Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. KRK ने सचिन की फिल्म को बताया झेलू, कहा मुझपर बन सकती है अच्छी मूवी

KRK ने सचिन की फिल्म को बताया झेलू, कहा मुझपर बन सकती है अच्छी मूवी

‘किसी की भी बायोपिक मुझसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग नहीं हो सकती है। मेरी जिंदगी में सारा मसाला है, जैसे सेक्स, क्राइम, रोमांस, अंडरवर्ल्ड, बिजनेस और बॉलीवुड।‘- केआरके

Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 27, 2017 01:50 pm IST, Updated : May 27, 2017 01:53 pm IST
KRK- India TV Hindi
KRK

नई दिल्ली: अपने आपको क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान यानी केआरके अपने जहरीले ट्वीट और गलत रिव्यू देने के लिए मशहूर हैं। एस एस राजामौली की ‘बाहुबली 2’ को कार्टून फिल्म बताते हुए 2 स्टार देने वाले केआरके ने चेतन भगत की नॉवेल पर बनी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को 4 स्टार दिए, इतना ही नहीं केआरके ने चेतन भगत को सलीम-जावेद से बड़ा राइटर और मोहित सूरी को यश चोपड़ा जैसा बड़ा डायरेक्टर कहा था। बाद में केआरके को बाहुबली 2 की गलत समीक्षा करने की वजह से राजामौली से माफी भी मांगनी पड़ी थी

अब ‘सचिन: अ बिलियन’ ड्रीम्स को केआरके ने उसे झेलाऊ और पकाऊ फिल्म कह दिया। (पढ़िए,'सचिन: अ बिलियन स्टार' की फिल्म समीक्षा)

एक के बाद एक कई ट्वीट करके केआरके ने लिखा है, ‘’सचिन अ बिलियन ड्रीम्स तमाम सचिन के पुराने वीडियोज से बनी है, यह वास्तविक डॉक्यूमेंट्री है। लेकिन माफ करो, मैं इसे झेल नहीं सकता।‘’

KAMAL

KAMAL

केआरके ने आगे लिखा, ‘’अगर सचिन पर डॉक्यूमेंट्री बन सकती है तो कपिल, सहवाग, कोहली और गंभीर पर भी जल्द ही अपनी डॉक्यूमेंट्री बनाएंगे।‘’

{img-97983}

{img-97983}

इसके बाद केआरके ने जो कहा उसे मैं नहीं झेल पाई, केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘किसी की भी बायोपिक मुझसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग नहीं हो सकती है। मेरी जिंदगी में सारा मसाला है, जैसे सेक्स, क्राइम, रोमांस, अंडरवर्ल्ड, बिजनेस और बॉलीवुड।‘

FDSG

FDSG

 लेकिन यहीं पर केआरके फंस गए, तमाम लोगों ने इस बात पर केआरके को आड़े हाथों ले लिया कि केआरके का अंडरवर्ल्ड और क्राइम से कनेक्शन है।

केआरके सिर्फ मूवीज के गलत रिव्यू करने के लिए ही नहीं बॉलीवुड की अभिनेत्रियों पर जहरीले ट्वीट्स करने के लिए भी जाने जाते हैं। कल ट्विंकल खन्ना ने एक पोस्ट लिखकर कहा था कि पीरियड्स पर शर्म नहीं करनी चाहिए, तो केआरके ने ट्विंकल को कह दिया कि भाभीजी पूरी तरह से पागल हो गई हैं, इनको अस्पताल में भर्ती कराओ।’’

लेकिन ये तो सभी जानते हैं कि असल में अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत किसे है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement