मुंबई: एक्ट्रेस राइमा सेन ज़ी5 के वेब शो "लव, स्लीप, रिपीट" में नजर आ रही हैं। 7 नवंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर ये वेब सीरीज रिलीज हुई है। राइमा को जब पता चला कि ये वेब सीरीज उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज हो रही है वो बहुत खुश हुईं। राइमा मुंबई में इस वेब सीरीज का प्रचार करने के बाद अपना जन्मदिन कोलकाता पहुंची। कोलकाता में अपने जन्मदिन के जश्न में शामिल होने के लिए उन्होंने अंशुमन मल्होत्रा और लव, स्लीप, रिपीट की सम्पूर्ण कास्ट को भी आमंत्रित किया है।
राइमा सेन ने अपनी उत्सुकता को साझा करते हुए कहा, “लव, स्लीप, रिपीट की शूटिंग के दौरान सेट पर पार्टी का माहौल रहता था और मैंने इसके प्रचार प्रकिया भी खूब एन्जॉय की है। और यह पार्टी अभी भी जारी है क्योंकि मेरे जन्मदिन के दिन ही यह श्रृंखला ज़ी5 पर रिलीज हो रही है। हमें स्क्रीनिंग में शानदार प्रतिक्रिया मिली है और मुझे यकीन है कि दर्शकों को भी यह पसंद आएगी।"
"लव स्लीप रिपीट" की कहानी विश्वास नामक लड़के के जीवन के इर्दगिर्द घूमते हुए नज़र आएगी जो एक भोला भाला और छोटे शहर का लड़का है लेकिन जल्द उसे नौकरी के लिए मेट्रो शहर जाने का मौका मिल जाता है। वह अपनी नई आजादी के लिए काफी उत्साहित हैं और प्यार की खोज में भी हैं और इस दौरान अलग-अलग लड़कियाँ उसके जीवन में आती हैं जो उसे अलग-अलग सबक सिखाती हैं।
राइमा सेन इस सीरीज़ में विश्वास के बॉस की भूमिका निभा रही हैं और दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा तालमेल साझा करते है। इतना ही नहीं, विश्वास उनसे मिलने वाले अटेंशन को भी खूब एन्जॉय करते है।
अंशुमान मल्होत्रा, प्रियल गोर, राइमा सेन, प्रिया बनर्जी, लैम्बर्गिनी फेम हर्षदा विजय, तीना सिंह और पुनेश शर्मा जैसे कलाकार इस सीरीज में नजर आ रहे हैं। 7 एपिसोड की कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ का प्रीमियर 7 नवंबर को विशेष रूप से ज़ी5 पर किया गया।
इनपुट- एजेंसी