Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत सिंह राजपूत मार्च में जाने वाले थे अपने फार्महाउस, वैन के जरिए भेज दिया था जरूरी सामान

सुशांत सिंह राजपूत मार्च में जाने वाले थे अपने फार्महाउस, वैन के जरिए भेज दिया था जरूरी सामान

सुशांत सिंह राजपूत मार्च में अपने फार्महाउस पर जाने वाले थे। वह वहां कोरोना खत्म होने तक रहने वाले थे उन्होंने जरूरी सामान के साथ एक वैन भी फार्महाउस पर भेजा था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 20, 2020 06:55 pm IST, Updated : Aug 20, 2020 07:16 pm IST
sushant singh rajput- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SUSHANT_COSMIC_ENERGY सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई को सौप दिया गया है। सुशांत लॉकडाउन से पहले अपने फार्महाउस पर जाने वाले थे।इंडिया टीवी ने सुशांत के बड़े राजदार से बात की। जिसने बताया सुशांत ने 17 मार्च को अपने फार्महाउस पर एक वैन में सामान भेजा था।

सुशांत ने मुंबई से 17 मार्च को अपने फार्म हॉउस पर एक वैन भेजा था। जिसके बाद 21 मार्च से लॉकडाउन लग गया। इस वैन को भेजना का मकसद सुशांत का यह था कि वह कोरोना के खतरे से बचना चाहते थे और रिया से अपना रिश्ता खत्मकर नई पारी शुरु करना चाहते थे। वैन के जरिए सारी जरूरी चीजें मुम्बई से पावना भेजी, क्योंकि सुशांत कोरोना खत्म होने और शूटिंग शुरू होने तक यही रहना चाहते थे। उन्होंने यहां रहने के लिए 2 महीने का राशन भरने के लिए कहा था। लेकिन फिर सैमुएल मिरिंडा ने फोन कर सब कैंसिल करवा दिया, कुछ और चीज़ो का आर्डर खुद सैमुएल ने ही दिया था।

sushant singh rajput farm house

Image Source : INDIA TV
सुशांत सिंह राजपूत फार्महाउस

सुशांत और रिया आखिरी बार फार्म हाउस फरवरी में गए थे। जिसके बाद मार्च के शुरुआत में सुशांत ने अकेले आना सही समझा । राजदार के मुताबिक वो इस बार बल्कि ज्यादा खुश और फ्रेश माइंड के लग रहे थे।

sushant singh rajput farm house

Image Source : INDIA TV
सुशांत सिंह राजपूत फार्महाउस

SUSHANT SINGH RAJPUT FARM HOUSE

Image Source : INDIA TV
सुशांत सिंह राजपूत फार्महाउस

रिया की पूरी फैमिली और शौविक कि खास दोस्त आखिरी बार रिया का जन्मदिन मनाने 2019 जून में आये थे।  तब खूब पार्टी हुई थी।

सुशान्त ने मार्च के दूसरे सप्ताह में फार्मिंग का जो सामान है वो भी मंगवा लिया था, लेकिन फिर सैमुएल ने फोन कर सब वापस करने को कहा। सुशांत छुट्टी मनाने आने वाले थे वो भी 2 महीने के लिए तो वो आत्महत्या कैसे कर सकते है, दीपेश और सैमुएल  ही सुशान्त की सारी चीज़ें मार्च तक देखते थे ।

 
रिया के आने के बाद एक बार फार्म हॉउस में पूजा भी हुई थी।

(रिपोर्ट-नम्रता)

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement