Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. व्यापारी की मौत मामले में TV की मशहूर गोपी बहू को बुलाया गया थाने

व्यापारी की मौत मामले में TV की मशहूर गोपी बहू को बुलाया गया थाने

मुंबई के एक व्यापारी की लाश पनवेल के जंगल में मिली। जब पूरी जांच पड़ताल की गई तो पता चला व्यापारी का नाम राजेश्वर उदानी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Dec 09, 2018 05:46 pm IST, Updated : Dec 09, 2018 05:54 pm IST
devoleena bhattacharjee- India TV Hindi
devoleena bhattacharjee

नई दिल्ली: मुंबई के एक व्यापारी की लाश पनवेल के जंगल में मिली। जब पूरी जांच पड़ताल की गई तो पता चला व्यापारी का नाम राजेश्वर उदानी है। राजेश्वर 28 नवंबर को अपने दफ्तर से गायब हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। अब उनकी के हत्या के मामले में नेता सचिन पवार और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

राजेश्वर और देवोलीना का कैसे जुड़ा तार

28 नवंबर को राजेश्वर हमेशा की तरह अपने घर महालक्ष्मी सोसाइटी घाटकोपर से अपने ऑफिस पहुंचे। उनके ड्राइवर ने बताया कि राजेश्वर ने उन्हें पंत नगर मार्केट में छोड़ने के लिए कहा। पंत नगर में उन्हें लेने एक दूसरी गाड़ी आई, जिसमें बैठकर वो चले गए। इसके बाद वो लापता हो गए। तब इस मामले में पुलिस ने उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और तलाश में लग गई। उनका मोबाइल ट्रेस करने पर पता लगा कि राजेश्वर नवी मुंबई में हैं। लेकिन इसके बाद उनके फोन का सिग्नल गायब हो गया।

devoleena bhattacharjee

devoleena bhattacharjee

घटना के एक हफ्ते बाद यानी 4 दिसंबर को पुलिस ने राजेश्वर के परिवार के कहने पर अपहरण का मामला दर्ज किया। और इसके ठीक अगले दिन यानी 5 दिसंबर को राजेश्वर की लाश रायगढ़ जिले के पनवेल इलाके में एक जंगल में पाई गई। लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी। इतनी बुरी तरह कि पहचान भी नहीं हो पा रही थी। हालांकि बॉडी पर कोई चोट के निशान नहीं थे। राजेश्वर के बेटे ने उनके कपड़े और जूते की मदद से उनकी पहचान की।

इसमें देवोलीना का नाम कहां से आया?

पुलिस ने जब राजेश्वर की कॉल डीटेल्स खंगाली तो उसमें कई लोगों के नाम सामने आए। इसमें एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य और नेता सचिन पवार के नाम भी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि राजेश्वर कुछ बार में रेगुलर तौर पर जाते थे। और सचिन की मदद से उनकी पहचान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों से भी थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक एक दर्जन से ज़्यादा लोगों से पूछताछ की है, उसी में से एक देवोलीना भी थीं। देवोलीना से पंत नगर थाने में घंटो पूछताछ की गई। यहां से लौटने के बाद देवोलीना ने कोई बयान तो जारी नहीं किया लेकिन उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को अपना कुशल क्षेम बताया। आप उनका ट्वीट नीचे देख सकते हैं-

देवोलीना ने अपने करियर की शुरुआत 2011-12 में एनडीटीवी इमैजिन पर आने वाले शो ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ से की थी। लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी मिली स्टार पर आने वाले मशहूर टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के किरदार से। वो छह साल तक इस शो से जुड़ी रही थीं। इसके खत्म होने के बाद वो इसी साल ‘लाल इश्क’ नाम के एक टीवी सीरीज़ में दिखी थीं।

जहां तक बात सचिन की है, तो वो 2004 से 2009 तक महाराष्ट्र के मंत्री प्रकाश मेहता के पीए रह चुके हैं। लेकिन जब सचिन ने निर्दलीय रूप से बीएमसी (बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) का चुनाव लड़ा, तब से प्रकाश से उनके सारे संबंध खत्म हो गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जोर-शोर से लगी हुई है।

ईशा अंबानी के संगीत सेरेमनी में पहुंचे सलमान, वरुण, आमिर, शाहरुख, प्रियंका और कटरीना, देखें तस्वीरें

शाहरुख खान पत्नी गौरी के साथ तो वहीं प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ आईं नजर, देखें वीडियो और तस्वीरें

Exclusive: इंडिया टीवी के शो पर फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' का प्रमोशन करने आई सपना चौधरी 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement