Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 2 सीक्रेट वेडिंग से मीका सिंह के KISS तक, इन विवादों से राखी सावंत ने काटा बवाल, अब समय रैना को किया सपोर्ट

2 सीक्रेट वेडिंग से मीका सिंह के KISS तक, इन विवादों से राखी सावंत ने काटा बवाल, अब समय रैना को किया सपोर्ट

'इंडियाज गॉट लेटेंट' के हालिया एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के आपत्तिजनक बयान पर महाराष्ट्र साइबर सेल ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब इस मामले में राखी सावंत समेत करीब 30 से 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 12, 2025 15:03 IST, Updated : Feb 12, 2025 15:03 IST
Rakhi Sawant
Image Source : INSTAGRAM राखी सावंत के 5 बड़े विवाद

कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के हालिया एपिसोड पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी ने हंगामा खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस शो के कंटेंट की आलोचना हो रही है। आम जनता से लेकर राजनेता और फिल्मी हस्तियां तक ​​हर कोई रणवीर के बयान पर अपना गुस्सा निकाल रहा है। इन सबके बीच महाराष्ट्र साइबर सेल ने शो में आए कई सेलिब्रिटीज को समन भेजा है, इनमें बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुवेर्दी और राखी सावंत का नाम भी शामिल है। एक तरफ जहां सेलेब्स शो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, वहीं राखी, रणवीर अल्लाहबादिया के सपोर्ट में दिखीं। राखी ने अपने बयान से एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है।

राखी सावंत और विवाद

राखी सावंत ने समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया का सपोर्ट किया है। उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के सॉरी वाले वीडियो पर रिएक्ट किया और लिखा - 'इट्स ओके, कभी-कभी हो जाता है। उसे अब माफ कर दो यार। मुझे पता है कि उनसे गलती हुई है, लेकिन अब उसे माफ कर दो।' राखी के इस बयान ने उन्हें भी ट्रोल्स के निशाने पर लाकर खड़ा कर दिया। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब राखी के किसी बयान पर बवाल मचा हो, इससे पहले भी राखी कई विवादों में रह चुकी हैं। चलिए आपको उनके कुछ विवादों के बारे में बताते हैं।

मीका सिंह संग किस कॉन्ट्रोवर्सी

राखी सावंत अपने काम से ज्यादा अपने विवादों के चलते में सुर्खियों में रही हैं। 2006 में मीका सिंह ने जब उन्हें सरेआम किस कर दिया तो इस पर खूब बवाल हुआ था। राखी ने भी मीका के किस पर आपत्ति जताई थी और सिंगर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला तक दर्ज करवा दिया था। हालांकि, बाद में राखी ने सिंगर को माफ करके मामला रफा-दफा कर दिया था।

राखी का स्वयंवर

राखी सावंत ने साल 2009 में राखी ने 'राखी का स्वयंवर' नाम का शो किया। स्वयंवर के लिए राखी सावंत ने दुनियाभर के कई लड़कों को चुना, लेकिन आखिरी में कनाडा के बिजनेसमैन इलेश परुजनवाला को जयमाला पहनाई थी। हालांकि, इलेश के साथ राखी का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और ना ही दोनों ने शादी की। कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए।

सीक्रेट वेडिंग

राखी सावंत ने एक नहीं दो-दो सीक्रेट वेडिंग रचाई हैं। उन्होंने पहली शादी रितेश सिंह से की थी। दोनों ने गुपचुप शादी की और बाद में दोनों 'बिग बॉस' में भी दिखाई दिए। हालांकि, शो से बाहर जाते ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद राखी ने आदिल खान दुर्रानी से दूसरी बार गुपचुप शादी कर ली। आदिल से शादी के लिए राखी ने इस्लाम कुबूल कर लिया और राखी से फातिमा बन गईं। लेकिन, इस मामले में इतनी छीछालेदर हुई कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ, अब तक लोग कन्फ्यूज हैं।

दीपक कलाल से शादी का ऐलान

राखी सावंत ने 2018 में भी सनसनी फैला दी थी। राखी ने दीपक कलाल से शादी का ऐलान किया था। हालांकि, ये सब पब्लिसिटी स्टंट निकला। राखी सावंत ने दीपक कलाल से शादी तो नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर जरूर आ गईं। यूजर्स ने उन्हें शादी के नाम पर पब्लिसिटी पाने की कोशिश को लेकर राखी को खूब खरी-खोटी सुनाई।

मां पर लगाए थे गंभीर आरोप

राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में अपनी मां पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। राखी का कहना था कि जब मीका के साथ उनकी किस कॉन्ट्रोवर्सी हुई उनकी मां ने उन्हें मर जाने का श्राप दे दिया था। राखी के अनुसार, उनकी मां ने उनसे कहा - ये क्या है, तुम्हारे विवाद? काश तुम उसी पल मर जाती, जब तुम पैदा हुई थी। राखी अपने इस बयान को लेकर भी काफी विवादों में घिर गई थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement