Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हिसाब' से होगा बॉलीवुड में 'हाईस्ट यूनिवर्स' का आगाज, जयदीप अहलावत बढ़ाएंगे 'आंखें' की विरासत

'हिसाब' से होगा बॉलीवुड में 'हाईस्ट यूनिवर्स' का आगाज, जयदीप अहलावत बढ़ाएंगे 'आंखें' की विरासत

बॉलीवुड में बैंक रॉबरी पर कम ही फिल्में बनी हैं। इनमें सबसे यादगार 'आंखें' रही है। अब 'आंखें' की विरासत को जयदीप अहलावत आगे बढ़ाने वाले हैं। विपुल अमृतलाल शाह एक बार फिर नई फिल्म लेकर आ रहे हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 31, 2024 14:57 IST, Updated : Jul 31, 2024 14:57 IST
Jaideep Ahlawat- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM हिसाब में दिखेंगे जयदीप।

स्पाई यूनिवर्स, कॉप यूनिवर्स और हॉरर यूनिवर्स ने दर्शकों को शानदार मनोरंजन प्रदान किया है, लेकिन अब तक एक प्रभावशाली हाईस्ट मूवी यूनिवर्स की कमी थी। पर अब तैयार हो जाइए एक बेहतरीन हाईस्ट अनुभव के लिए। 2002 की हिट फिल्म 'आंखें' का निर्देशन करने वाले विपुल अमृतलाल शाह अपनी नई फिल्म 'हिसाब' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए वो न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करेंगे बल्कि एक नई क्रांति की तैयारी में भी हैं। इस नई हाईस्ट फिल्म ने 'हाईस्ट यूनिवर्स' के संभावित निर्माण की अफवाहों पर मुहर लगा दी है। इस फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर बैंक डकैती और एक्शन से भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा। 

हाईस्ट यूनिवर्स की ओर बढ़त

हाल में ही मेकर्स ने बताया, 'आंखें के बाद विपुल अमृतलाल शाह ने एक और हाईस्ट फिल्म 'हिसाब' के लिए काफी समय इंतजार किया। हम सुनते हैं कि वह 'हिसाब' के बाद और भी हाईस्ट स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। विपुल के पास इस जॉनर के लिए बड़े प्लान्स हैं।' 'आंखें' जिसमें अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज कलाकार थे, आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है। इसकी सफलता ने हाईस्ट फिल्मों की नई लहर को जन्म दिया, जिसमें 'धूम', 'क्रू', 'मनी हीस्ट' और 'हैप्पी न्यू ईयर' शामिल हैं। अब विपुल अमृतलाल शाह 'हिसाब' के साथ अपनी विरासत को जारी रख रहे हैं, जिसमें जयदीप अहलावत और शेफाली शाह प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

हिसाब से होगी नई शुरुआत

जैसे-जैसे मनोरंजन उद्योग जासूसी थ्रिलर, पुलिस ड्रामा और कॉमेडी-हॉरर जैसे विभिन्न यूनिवर्स की दिशा में बढ़ रहा है, हाईस्ट जॉनर भी केंद्र में आ रहा है। 'हिसाब' के साथ विपुल अमृतलाल शाह एक संभावित 'हाईस्ट यूनिवर्स' का निर्माण कर रहे हैं जो दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर सकता है। अब सवाल यह है कि क्या यह एक नए सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत है? एक बात तो तय है - 'हिसाब' एक अनफॉरगेटेबल यात्रा साबित होने वाली है

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement