Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार ने रंगे हाथ पकड़ा पत्नी ट्विंकल का झूठ, जिम का बोलकर पहुंचीं होटल, छुप के कर रही थीं ये काम

अक्षय कुमार ने रंगे हाथ पकड़ा पत्नी ट्विंकल का झूठ, जिम का बोलकर पहुंचीं होटल, छुप के कर रही थीं ये काम

ट्विंकल खन्ना सालों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन लाइमलाइट में अब भी बनी हुई हैं। खासतौर पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स और बेबाकी के चलते ट्विंकल आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं और अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 05, 2025 10:28 pm IST, Updated : Jul 05, 2025 10:28 pm IST
Akshay kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना।

ट्विंकल खन्ना अपनी बेबाकी और जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए काफी मशहूर हैं। वह भले ही सालों पहले फिल्मों से दूर हो गई हैं, लेकिन आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बीच ट्विंकल खन्ना एक बार फिर चर्चा में हैं। ट्विंकल खन्ना फिल्मों को टाटा, बाय-बाय कहने के बाद लेखिका बन चुकी हैं और अपने आर्टिकल्स से जरिए सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर भी वह बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। पिछले दिनों ट्विंकल खन्ना, पति अक्षय कुमार और बेटी नितारा के साथ छुट्टियां मनाने गई थीं। अब ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन का एक किस्सा शेयर किया है।

अक्षय कुमार ने पकड़ी ट्विंकल की चोरी

ट्विंकल खन्ना ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह कलरफुल ड्रेस में सोफे पर बैठकर आराम से एक किताब पढ़ती नजर आ रही हैं। ट्विंकल अनीता देसाई की 'डायमंड डस्ट' पढ़ रही थीं, जिसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने पोस्ट में शेयर की। उन्होंने इन फोटोज का क्रेडिट अपने सुपरस्टार पति अक्षय कुमार को दिया और साथ ही इन तस्वीरों के पीछे का किस्सा भी शेयर किया, जो काफी मजेदार था। ट्विंकल ने बताया कि वह जिम जाने के बजाय किताब पढ़ रही थीं और अक्षय ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

जिम छोड़ होटल रूम में पढ़ने लगीं किताब

ट्विंकल ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि वह अपना चश्मा भी भूल गईं, जिसके चलते उन्हें कुछ वाक्यों को पढ़ने में काफी मुश्किल आई। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- "मिस्टर के (अक्षय कुमार) ने मुझे जिम जाने के बजाय हमारे होटल के कमरे में मिली किताब पढ़ते हुए पकड़ लिया। चूंकि, मैं अपना चश्मा भूल गई थी, इसलिए मैंने उसे हाथ की दूरी पर पकड़ लिया और ऐसा दिखावा किया कि यह बाइसेप कर्ल के तौर पर भी गिना जाता है, जबकि मैं धुंधले वाक्यों को समझने की कोशिश कर रही थी। अनीता देसाई का मेरा पहला टेस्ट और यह लुभावना है।"

2015 में आई थी ट्विंकल की पहली किताब

बता दें, ट्विंकल खन्ना खुद भी एक लेखिका हैं और पढ़ने की बेहद शौकीन हैं। वह लेखक के तौर पर 2015 में अपनी पहली नॉन-फिक्शन किताब, 'मिसेज फन्नीबोन्स' रिलीज कर चुकी हैं। इसके अलावा वह 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद', 'पजामा आर फॉरगिविंग' और 'वेलकम टू पैराडाइज' भी लिख चुकी हैं। ट्विंकल ने जनवरी 2001 में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे- बेटा आरव और बेटी नितारा हुए। कपल के दोनों बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement