Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बिपाशा बसु संग क्यों है अमीषा पटेल की अनबन? कैटफाइट पर 'सकीना' ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

बिपाशा बसु संग क्यों है अमीषा पटेल की अनबन? कैटफाइट पर 'सकीना' ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

सालों पहले करण जौहर के शो में बिपाशा बसु ने अमीषा पटेल को लेकर एक कमेंट किया था, जिसे लेकर अब अमीषा ने बात की और बताया कि आखिर अब तक उन्होंने बिपाशा के इस कमेंट का कोई जवाब क्यों नहीं दिया।

Written By: Priya Shukla
Published : May 03, 2025 01:03 pm IST, Updated : May 03, 2025 01:03 pm IST
ameesha patel- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अमीषा पटेल, बिपाशा बसु।

बॉलीवुड में 'कैटफाइट्स' के कई किस्से हैं। ऐश्वर्या राय-रानी मुखर्जी से लेकर प्रियंका चोपड़ा-करीना कपूर, दीपिका पादुकोण-कैटरीना कैफ, कंगना रनौत- तापसी पन्नू जैसी कई हसीनाओं के बीच की अनबन चर्चा में रही है। अमीषा पटेल और बिपाशा बसु भी इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिनके बीच का विवाद किसी से छिपा नहीं है। दोनों के बीच 36 का आंकड़ा रहा है। ये अनबन इस हद तक है कि दोनों ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में भी एक-दूसरे पर तंज कसा था।

'जिस्म' से जुड़ा है किस्सा

ये मामला सालों पहले रिलीज हुई 'जिस्म' से जुड़ा है, जिसमें बिपाशा बसु लीड रोल में नजर आई थीं। बॉलीवुड के ज्यादातर विवादों की तरह इस कैटफाइट के तार भी करण जौहर के चर्चित चैट शो ‘कॉफी विद करण’ से जुड़े हैं। इस शो में शिरकत के दौरान बिपाशा बसु और अमीषा पटेल ने एक-दूसरे पर कुछ ऐसी टिप्पणी कीं कि दोनों पक्की दुश्मन बन गईं। हालांकि, अब अमीषा का कहना है कि उनके बीच कोई तनाव नहीं है।

मेरा किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं

फिल्मीमंत्रा के साथ एक हालिया इंटरव्यू में, अमीषा पटेल ने करीना कपूर खान और बिपाशा बसु से अपने कथित कैटफाइट के बारे में बात की। जिस पर अमीषा ने कहा कि उका किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि उनके बारे में अफवाहें फैलाई गई हैं।

आप अंदर की इन्सिक्टोरिटी बाहर निकालते हैं

जब अमीषा से 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में बिपाशा बसु किए कमेंट के बारे में पूछा गया, तो अमीषा ने कहा, 'मैंने कभी भी इसका जवाब नहीं दिया। मुझे लगता है कि आप अपने अंदर की इन्सिक्टोरिटी को बाहर निकालते हैं और मुझे लगता है कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ऐसा नहीं करना चाहिए। लेकिन, बिपाशा ने ऐसा किया। हर किसी का अपना नजरिया होता है।'

बिपाशा ने किया था कमेंट

दरअसल, 'कॉफी विद करण' के दौरान पहले अमीषा ने शिरकत की थी और उनके बाद जब बिपाशा बसु ने शो में पहुंचीं तो करण जौहर ने एक्ट्रेस को बताया कि अमीषा पटेल का कहना है कि वह कभी ‘जिस्म’ जैसी फिल्म नहीं करतीं, क्योंकि उनकी दादी नाराज होतीं। जवाब में बिपाशा ने अमीषा को लेकर कहा था, 'अमीषा ऐसी फिल्में नहीं करती हैं क्योंकि उनकी बॉडी ‘जिस्म’ जैसी फिल्म के लिए फिट नहीं है। मैं होती तो उन्हें कभी भी ‘जिस्म’ में कास्ट नहीं करती। वह ऐसी फिल्मों में फिट नहीं बैठती हैं। वह ऐसी बोल्ड फिल्म के लिए काफी पतली और छोटी हैं'।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement