Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रोते-बिलखते बाबिल खान ने इंडस्ट्री को बताया फेक, फिर डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट, अब परिवार ने बताई वजह

रोते-बिलखते बाबिल खान ने इंडस्ट्री को बताया फेक, फिर डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट, अब परिवार ने बताई वजह

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो शेयर किए, जिसमें वह रोते हुए और बॉलीवुड की आलोचना करते दिखाई दे रहे है, जिससे प्रशंसकों में चिंता बढ़ गई।

Reported By : Saket Rai Written By : Himanshi Tiwari Published : May 04, 2025 9:43 IST, Updated : May 04, 2025 16:22 IST
Babil Khan
Image Source : INSTAGRAM बाबिल खान का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान के दो भावुक वीडियो सामने आए है, जिसमें वह बिलख बिलखकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री और स्टार किड्स की भी आलोचना की है। यह सब देखने के बाद प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई। हालांकि, क्लिप डिलीट कर दी गई है। लेकिन, रेडिट पर वायरल हो गई। बाबिल ने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर जैसे सितारों का नाम लेते हुए बॉलीवुड को बकवास और असभ्य बताया है। उन्होंने कहा, 'यह अब तक की सबसे नकली इंडस्ट्री है, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं।' सोशल मीडिया पर यह वीडियो इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी के 4 दिन बाद चर्चा में आया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बाबिल ने अपना ये वीडियो भी डिलीट कर दिया और साथ ही साथ इंस्टाग्राम अकाउंट भी हटा दिया। अब इस मामले पर बाबिल की टीम और परिवार की ओर से ऑफिशियल बयान जारी किया गया है।

बॉलीवुड स्टार किड्स पर भड़के बाबिल खान

बाबिल खान को यह कहते हुए सुना गया, 'शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुवेर्दी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव जैसे लोग हैं... उनके और भी बहुत सारे नाम हैं। बॉलीवुड बहुत गंदा है। बॉलीवुड फेक है।' वहीं दूसरे वीडियो में बाबिल ने कहा, 'बॉलीवुड सबसे नकली इंडस्ट्री है, जिसका मैंने अनुभव किया है। लेकिन, कुछ लोग हैं जो चाहते हैं कि बॉलीवुड बेहतर बने, वह सबकुछ बकवास है।' वीडियो के अंत में साइबर थ्रिलर 'लॉगआउट' एक्टर को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। इसी बीच एक्टर की टीम ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि यह प्रमोशनल वीडियो है।

Babil Khan

Image Source : INSTAGRAM
बाबिल खान ने इंस्टाग्राम किया डिलीट

परिवार की ओर से जारी किया गया आधिकारिक बयान

बाबिल खान के परिवार और टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है- 'पिछले कुछ सालों में, बाबिल खान ने अपने काम के लिए बहुत प्यार और प्रशंसा हासिल की है, साथ ही अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने के लिए भी। किसी और की तरह, बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है - और यह उनमें से एक था। हम उनके सभी शुभचिंतकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे। जहां तक बात है उनके वीडियो की, तो हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि बाबिल का ये वीडियो क्लिप गलत तरीके से पेश किया गया है और तोड़-मरोड़कर इसे पेश किया गया है।'

परिवार ने की ये रिक्वेस्ट

'उस क्लिप में बाबिल कुछ ऐसे कलाकारों का जिक्र कर रहे थे जिन्हें वह भारतीय सिनेमा के बदलते स्वरूप में सकारात्मक योगदान के रूप में देखते हैं। अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का नाम उनकी सच्ची तारीफ के लिए लिया था। उनके जुनून, सच्चाई और इंडस्ट्री में भरोसा और संवेदनशीलता को लौटाने के प्रयासों के लिए। हम मीडिया संस्थानों और लोगों से विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया उनके शब्दों के संपूर्ण संदर्भ को समझें, न की किसी कटे हुए वीडियो के आधार पर निष्कर्ष निकालें।'

बाबिल खान का वीडियो देख फैंस हुए परेशान

बता दें, बाबिल को इस तरह बिलख-बिलख कर रोते देखकर नेटिजंस भी हैरान रह गए और अपनी चिंता व्यक्त की, एक यूजर ने कमेंट की, 'यह बहुत दुखद है। एक दिग्गज अभिनेता का बेटा होने के बावजूद भी वह ऐसा महसूस कर रहा है, दूसरों का तो सोचो क्या ही होगा। मुझे उम्मीद है कि उसकी मां उसका सपोर्ट करेंगी।' जबकि एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'बेचारा लड़का, वह अपने पिता की मृत्यु के बाद से संघर्ष कर रहा है। आशा है कि उसे जल्दी सफलता मिले।'

Babil Khan

Image Source : INDIA TV
परिवार का बयान

बाबिल खान डेब्यू से हुए मशहूर

काम की बात करें तो बाबिल को आखिरी बार 2025 में बनी भारतीय हिंदी भाषा की साइबर थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'लॉगआउट' में देखा गया था जो 18 अप्रैल में जी5 पर रिलीज हुई थी। बाबिल खान ने 2022 की फिल्म 'काला' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement