Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मैं मोटा गुब्बारा लगूं', बिग बॉस विनर एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, बॉडी शेमिंग को लेकर हो रहीं थी ट्रोल

'मैं मोटा गुब्बारा लगूं', बिग बॉस विनर एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, बॉडी शेमिंग को लेकर हो रहीं थी ट्रोल

बिग बॉस ओटीटी की विजेता रहीं एक्ट्रेस सना मकबूल ने ट्रोलर्स को जोरदार फटकार लगाई है। सना ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो शेयर किया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 02, 2025 04:24 pm IST, Updated : May 02, 2025 04:24 pm IST
Sana Maqbool- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सना मकबूल

टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का खिताब जीता था। इस खिताब के बाद शोहरत की एक और सीढ़ी चढ़ने वाली सना मकबूल सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। टीवी की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा है। सना मकबूल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें ट्रोलर्स को फटकार लगाई है। सना ने कहा कि मैं चाहे मोटा गुब्बारा लगने लगूं, इससे तुम्हें क्या लेना देना। 

क्यों फूटा सना मकबूल का गुस्सा?

13 जून 1993 को मुंबई में जन्मी सना मकबूल ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कुछ समय तक मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाया और फिर एक्टिंग की शुरुआत की। टीवी की दुनिया में अपना नाम बनाने के बाद सना मकबूल ने कई रियालिटी शोज में भी हिस्सा लिया। सना ने इन रियालिटी शोज में अपनी दमदार पर्सनालिटी दिखाई। इतना ही नहीं बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 में सना मकबूल ने जीत भी दर्ज की। सना अब स्टार बन गई हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। लेकिन हाल ही में सना ने अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसमें सना मकबूल को कुछ लोगों ने बॉडी शेम किया था। कुछ लोगों ने ये कहा था कि सना के गाल मोटे हो गए हैं। इन बातों को सुनकर सना का पारा चढ़ गया और ट्रोलर्स को फटकार लगा दी। 

ट्रोलर्स को लगाई जोरदार फटकार

सना ने बॉडी शेमिंग के इन कमेंट्क को देखकर एक वीडियो की सीरीज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें सना ने ट्रोलर्स को जोरदार फटकार लगाते हुए अपनी बात रखी है। सना ने कहा, 'हाय दोस्तों, आप में से बहुत से लोग मुझे बता रहे हैं कि मोटी दिख रही हूं, गाल बाहर आ गया है। सच कहूं तो पहले ये चीज का फर्क पड़ता था लेकिन अब फर्क नहीं पड़ता। ये मेरी बॉडी है और मेरी मर्जी मैं कैसी भी लगूं, मोटी, सूखी, पतली, या गुब्बारे की तरह। यह मेरी पसंद है। और मुझे लगता है कि मैं फैब दिखूं और मैं फैब हूं। तो किसी को बोलने से पहले उसके बारे में जान लो कि वो किसी चीज से गुजर रहा हो या कोई मेडिकल कारण हो।' 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement