Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तलाक की खबरों के बीच गौरव तनेजा ने शेयर की पत्नी के साथ फोटो, अब हुआ खुलासा तो लोग बोले-'पीआर स्टंट था'

तलाक की खबरों के बीच गौरव तनेजा ने शेयर की पत्नी के साथ फोटो, अब हुआ खुलासा तो लोग बोले-'पीआर स्टंट था'

फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा बीते दिनों से अपने तलाक को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते रहे। गौरव और उनकी पत्नी ऋतु राठी के बीच विवाद की खबरें सामने आ रही थी। अब गौरव तनेजा ने इन तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। साथ ही ट्रोलर्स को भी जमकर फटकार लगाई है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 20, 2024 19:30 IST, Updated : Oct 20, 2024 19:30 IST
Gaurav Taneja- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM गौरव तनेजा

फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थे। रितु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही उनके तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया छाई हुई थीं। इस जोड़े ने अभी तक तलाक की अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया। अब पूर्व पायलट और यूट्यूबर ने अपनी पत्नी रितु से तलाक की खबरों को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर करवा चौथ पोस्ट शेयर किया है।

कैसे शुरू हुई अफवाह?

कुछ समय पहले रितु राठी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह वृन्दावन के एक धार्मिक गुरु के सामने रोती हुई नजर आ रही थीं और शादी में धोखे और बेइज्जती की बात कर रही थीं। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि शायद गौरव और रितु अलग हो गए हैं। हालांकि, अब गौरव ने तलाक की खबरों का खंडन किया है।

तलाक पर पूर्ण विराम

19 अक्टूबर को गौरव तनेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी रितु के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। फोटो में दोनों कार में बैठे हुए पोज दे रहे हैं। इस फोटो के साथ गौरव ने कबूल किया है कि उनके और रितु के रिश्ते में एक बुरा दौर था, जो अब बीत चुका है। गौरव ने लिखा, 'यह पढ़ने वाले सभी लोगों के लिए, आपके माता-पिता भी अपनी शादी में कुछ कठिन दौर से गुजरे होंगे और हो सकता है कि उन्होंने आपको (करीबी परिवार को) इस बारे में बताया भी न हो। मैसेज साफ है, जब आपके माता-पिता ने हस्तक्षेप नहीं किया आपके रिश्ते में हम कैसे दखल दे सकते हैं ये बात हर समझदार व्यक्ति समझेगा।'

रितु राठी का करवा चौथ वीडियो

गौरव तनेजा से अनबन खत्म होने के बाद रितु ने आज करवा चौथ का व्रत रखा है। 20 अक्टूबर को गौरव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ऋतु मेहंदी लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह कहते हैं कि करवा चौथ पर पतियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी पत्नी के हाथ की मेहंदी में अपना नाम ढूंढें और अगर नहीं मिलता है तो उन्हें डांटा जाता है। गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु सोशल मीडिया पर अपने व्लॉग्स को लेकर चर्चा में रहते थे। दोनों स्मार्ट जोड़ी शो में भी नजर आ चुके हैं। दोनों शो से बाहर हो गए और फाइनल तक नहीं पहुंच सके।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement