Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग पार्टी में गुरु रंधावा ने बांधा समा, स्टाइल में मारी एंट्री, दिखाई क्रूज की झलक

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग पार्टी में गुरु रंधावा ने बांधा समा, स्टाइल में मारी एंट्री, दिखाई क्रूज की झलक

इस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए गुरु रंधावा इटली पहुंच गए हैं। उन्होंने बेहद स्टाइलिश अंदाज में एंट्री मारी और साथ ही उस क्रूज शिप की झलक भी दिखाई है, जिसमें राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 01, 2024 10:08 IST, Updated : Jun 01, 2024 10:08 IST
Radhika Merchant- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचे गुरु रंधावा ने शेयर किया वीडियो।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जुलाई में राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। दोनों की वेडिंग डेट सामने आ चुकी है, जिसके अनुसार राधिका-अनंत 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। राधिका-अनंत की शादी के सभी कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे। शादी के फंक्शन 3 दिनों तक चलेंगे। 12 जुलाई को शादी, 13 को आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 को रिसेप्शन रखा गया है। वैसे तो राधिका-अनंत की शादी जुलाई में है, लेकिन इससे महीनों पहले से ही अंबानी परिवार में जश्न का माहौल शुरू हो चुका है। अंबानी परिवार ने मार्च में जामनगर में पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी रखी थी और  अब इटली में कपल की दूसरी लग्जरी प्री-वेडिंग पार्टी चल रही है, जिसमें कई सेलिब्रिटी पहुंचे हैं।

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी में परफॉर्म करेंगे गुरु रंधावा

अनंत-राधिका की पहली प्री-वेडिंग में जहां रिहाना ने रंग जमाया था, वहीं दूसरी प्री-वेडिंग में पिटबुल, शकीरा और केटी पेरी परफॉर्म करेंगे। इसी के साथ पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी इस फंक्शन की शान बढ़ाएंगे। इस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए गुरु रंधावा इटली पहुंच गए हैं। उन्होंने बेहद स्टाइलिश अंदाज में एंट्री मारी और साथ ही उस क्रूज शिप की झलक भी दिखाई है, जिसमें राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने बेहद खूबसूरत डेकोरेशन्स की झलक भी दिखाई है। 

गुरु रंधावा ने शेयर किया क्रूज का वीडियो

सोशल मीडिया पर गुरु रंधावा का ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस को उस क्रूज की झलक दिखाते नजर आ रहे हैं, जिसमें राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग का जश्न मनाया जा रहा है। गुरु रंधावा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कह रहे हैं- 'लेवल सबके निकलेंगे, लेवल.. सबके निकलेंगे।' बता दें, राधिका और अनंत की शादी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 12 जुलाई को होगी, लेकिन उससे पहले ही कपल के लिए अंबानी फैमिली के लिए लग्जरी क्रूज पार्टी रखी है, जिसके इन दिनों हर तरफ चर्चे हैं।

12 जुलाई को होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी क्रूज में चार दिनों तक चलेगी, जिसका आखिरी दिन है। इस क्रूज की तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। इससे पहले रणवीर सिंह की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वह कुछ मेहमानों से मिलते नजरआए थे। दूसरी तरफ अनंत और राधिका की शादी का कार्ड भी सामने आ चुका है, जिसमें रस्मों, मेहमानों के लिए ड्रेस कोड और तारीख का जिक्र है। कपल की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी, जिसमें कई सेलिब्रिटी शिरकत करेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement