Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Mother's Day 2022 : आलिया भट्ट से लेकर विक्की-कैटरीना तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने मां पर यूं लुटाया प्यार

Happy Mother's Day 2022 : आलिया भट्ट से लेकर विक्की-कैटरीना तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने मां पर यूं लुटाया प्यार

Happy Mother's Day 2022: इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपनी-अपनी माओं के लिए खास पोस्ट साझा किया है।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated : May 08, 2022 16:53 IST
Happy Mother's Day 2022- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/VICKYKAUSHAL09/ ALIAABHATT Happy Mother's Day 2022

Happy Mother's Day 2022: आज यानि 8 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन बच्चे अपनी मां को स्पेशल महसूस करवाने के लिए तरह-तरह की चीजें करते हैं। साथ ही हर कोई अपनी मां के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हैं। फिर चाहें आम हो या खास, हर किसी के जीवन में मां का एक अलग स्थान होता है। 

इस खास मौके पर न केवल आम बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी-अपनी माओं के लिए इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स जैसे कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, करीना कपूर, जैसे कई सितारों ने प्यारी पोस्ट साझा कीं। देखिए तस्वीरें। 

हाल ही में एक बेटे की मां बनीं काजल अग्रवाल ने मदर्स डे के मौके पर बेटे के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर और एक बेहद प्यारा नोट भी लिखा।

काजल ने बच्चे के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा - 'प्रिय नील, मैं चाहती हूं कि आप यह जानें कि आप कितने कीमती हैं और हमेशा मेरे लिए रहेंगे। जिस क्षण मैंने आपको अपनी बाहों में लिया था, आपका छोटा सा हाथ मेरे हाथ में थाम लिया, तुम्हारी गर्म सांसों को महसूस किया और तुम्हारी खूबसूरत आँखों को देखा, मुझे पता था कि मैं हमेशा के लिए प्यार में था। तुम मेरी पहली संतान हो। मेरा पहला बेटा। मेरा पहला सब कुछ, वास्तव में।'

काजल ने आगे लिखा, 'आने वाले वर्षों में, मैं आपको हर चीज सिखाने की पूरी कोशिश करूंगी, लेकिन आपने मुझे पहले ही बहुत कुछ में सिखाया है। आपने मुझे सिखाया है कि माँ बनना क्या है। आपने मुझे निस्वार्थ होना सिखाया है। शुद्ध प्रेम। आपने मुझे सिखाया है कि एक होना संभव है मेरे शरीर के बाहर मेरे दिल का टुकड़ा। और यह इतनी डरावनी चीज है, लेकिन इससे भी ज्यादा, यह सुंदर है।'

काजल अग्रवाल ने मदर्स डे के अवसर पर एक खूबसूरत कविता भी साझा की।

मदर्स डे के अवसर पर करीना कपूर खान ने भी अपने बच्चों, तैमूर और जेह के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर साझा की। साथ ही बेबो ने कैप्शन में लिखा - 'मेरी जिंदगी की लंबाई और चौड़ाई हैप्पी मदर्स डे' 

महेश बाबू ने नम्रता शिरोधकर के साथ न केवल अपनी मां बल्कि अपने बच्चों की भी तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा- 'मेरी अम्मा को मेरी जीवन रेखा की मां को और दुनिया की सभी माताओं को मातृ दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं! आपका प्यार अपूरणीय है.. सम्मान हमेशा!'

आलिया भट्ट ने अपनी दो मांओं के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा - 'मेरी खूबसूरत खूबसूरत मां हैप्पी मदर्स डे - ऑल डे एवरीडे!'

कैटरीना कैफ ने न केवल अपनी मां बल्कि अपनी मदर इन लॉ  के साथ भी तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके साथ ही कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, "मदर्स डे।"

विक्की कौशल ने भी अपनी मां और मदर इन लॉ के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके साथ उन्होंने लिखा - "माँ विचारों का छाँव। 'हैप्पी मदर्स डे।'

गौरी खान ने अपनी मां के साथ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे ..घर के कामों में सारा ड्रामा मिस कर रही हूँ।'

शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों के साथ वीडियो साझा किया और लिखा, 'हैप्पी बेबीज हैप्पी मॉमी मैं हर दिन एक मां होने का जश्न मनाती हूं।'

नीतू कपूर ने माताओं के प्यार को दर्शाते हुए एक वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा - 'यह प्यार है  'हैप्पी मदर्स डे।'

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की अपनी प्यारी मां और फैमिली के साथ चंद मनमोहक तस्वीरों में नजर आए हैं।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement