
बॉलीवुड फिल्मों में हीरो बनने का सपना लाखों एक्टर देखते हैं। लेकिन कुछ ही जुनूनी एक्टर्स का ये सपना सच हो पाता है। ऐसा ही एक जुनूनी अभिनेता है जिसने एक्टर बनने से पहले डिलेवरी बॉय के तौर पर काम किया। इतना ही नहीं STD फोन बूथ पर बतौर ऑपरेटर नौकरी की और क्लब्स में भी रोजगार तलाशते रहे। लेकिन जब हीरो बने तो धमाका कर दिया। अब इसी हीरो की फिल्म ने स्टारकिड्स जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दे डाली। हम बात कर रहे हैं 'सनम तेरी कसम' के हीरो 'हर्षवर्धन राणे' (Harshvardhan rane) की।
डिलेवरी बॉय बनकर चलाया घर
बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'सनम तेरी कसम' 9 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर गई। इस फिल्म ने दोबारा रिलीज होने पर अपनी पहली कमाई को पछाड़ दिया। इतना ही नहीं आमिर खान के लाडले जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया। लेकिन हर्षवर्धन के लिए यहां का सफर आसान नहीं रहा है। इसके लिए हर्षवर्धन ने अपने स्ट्रगलिंग दिनों में डिलेवरी बॉय के तौर पर भी नौकरी की है। इसका खुलासा भी खुद हर्षवर्धन ने जॉन अब्राहिम के साथ मुलाकात का किस्सा सुनाते हुए किया था। हर्षवर्धन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था, 'मेरे शुरुआती दिनों में मैंने कई तरह की नौकरियां की हैं। 2004 में मैंने एक एसटीडी बूथ में बतौर ओपरेटर की नौकरी की जहां मुझे दिनभर की कमाई में 10 रुपये मिला करते थे। इसके बाद मैंने साइबर कैफे में भी काम किया जहां मेरी तनख्वाह दिन की डबल यानी 20 रुपये हो गई थी। इसके बाद मैंने डिलेवरी बॉय का काम संभाला और मुझे जॉन अब्राहिम से मुलाकात का मौक भी मिला। मैं हैलमेट की डिलेवरी किया करता था और कंपनी ने जॉन अब्राहिम के यहां मुझे डिलेवरी के लिए भेजा था। जब मैं वहां पहुंचा तो जॉन अब्राहिम 10 मिनट बाद खुद मुझसे मिलने आए और मुझे शुक्रिया कहा। इतने बड़े स्टार की इस हम्बलनेस से मैं काफी प्रभावित हुआ था।'
टीवी की दुनिया से की थी करियर की शुरुआत
हर्षवर्धन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में आए टीवी सीरियल 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' से की थी। इ सीरियल के बाद हर्षवर्धन ने साउथ की फिल्मों में काम तलाशना शुरू कर दिया। खास बात ये है कि हर्षवर्धन को साउथ की फिल्में भी मिलने लगीं। 2010 में हर्षवर्धन ने 'थकिता थकिता' नाम की साउथ फिल्म में काम किया। इसके बाद 2012 में 'ना इस्थाम' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। इसके बाद ये सफर लगातार जारी रहा। 2012 में हर्षवर्धन ने 'अवुनु', 2013 में 'प्रेम इश्क कंधाल', 2014 में 'अनामिका', 'माया', 'गीतांजलि', 'ब्रदर ऑफ बोमाली' जैसी फिल्में कीं। इसके बाद 2015 में अवुनु पार्ट-2, बैंगॉल टाइगर जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग से अपना नाम कमाया। फिर हर्षवर्धन के करियर के हाथ लगी बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम'। साल 2015 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। 19 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने भारत में 11 करोड़ और वर्ल्डवाइड 15 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया। हालांकि ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई लेकिन इसके बाद भी हर्षवर्धन की किस्मत नहीं चमकी।
री-रिलीज में स्टारकिड्स को पछाड़ा
हालांकि हर्षवर्धन की फिल्म अब 2025 में पूरे 9 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो तहलका हो गया और फिल्म ने 45 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर डाली। इतना ही नहीं हर्षवर्धन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने बॉक्स ऑफिस पर स्टारकिड्स जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' को भी पछाड़ दिया है। आमिर खान और बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों के जोर लगाने के बाद भी लवयापा फिल्म ने महज 6.55 करोड़ रुपयों की कमाई कर पाई है। एक साथ ही रिलीज हुईं इन दोनों फिल्मों में हर्षवर्धन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने लवयापा से 8 गुना ज्यादा कमाई कर सभी को चौंका दिया है। इतना ही नहीं 7 फरवरी को ही रिलीज हुई हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म 'बैडएस रविकुमार' ने भी महज 8.2 करोड़ रुपयों की कमाई कर पाई है। वहीं 'सनम तेरी कसम' का 9 साल बाद री-रिलीज कलेक्शन 45 करोड़ रुपयों के पार चला गया है।