Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हंक हीरो के सामने फीके पड़ गए मलाइका के ठुमके, स्टेज पर लगाया ऐसा तड़का कि उछल पड़े फैन्स, Video वायरल

हंक हीरो के सामने फीके पड़ गए मलाइका के ठुमके, स्टेज पर लगाया ऐसा तड़का कि उछल पड़े फैन्स, Video वायरल

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत बेहतरीन एक्टर के साथ शानदार डांसर भी हैं। हाल ही में मलाइका के साथ स्टेज पर डांस करने पहुंचे जयदीप ने कमाल के ठुमके लगाए हैं और इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Aug 16, 2025 09:12 pm IST, Updated : Aug 16, 2025 09:12 pm IST
Jaideep Ahlawat- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@IFFMELBOURNE जयदीप अहलावत

जयदीप अहलावत बीते कुछ साल में अपनी दमदार एक्टिंग और हंक पर्सनालिटी को लेकर खूब तारीफें बटोर रहे हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि जयदीप एक बेहतरीन डांसर भी हैं। हाल ही में जयदीप ने स्टेज पर ऐसा ठुमका लगाया कि मलाइका अरोड़ा भी फीकी लगने लगीं। इसी स्टेज पर जयदीप के साथ मलाइका भी डांस कर रही थीं। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जयदीप ने कमाल का डांस दिखाया है। उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही किया है। इस बार मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) में एक अचानक भांगड़ा करके दिल जीत लिया है, और फैन्स उनकी जबरदस्त एनर्जी से तृप्त नहीं हो पा रहे हैं।

जयदीप अहलावत ने भांगड़ा के मूव्स दिखाए

शनिवार को IFFM ने रेमिटली IFFM डांस कॉम्पिटिशन का एक वीडियो शेयर किया जिसमें जयदीप अहलावत, मलाइका अरोड़ा और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा स्टेज पर भांगड़ा के मूव्स सीखते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में मुकेश और मलाइका एक डांसर के साथ डांस स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जब तक कि जयदीप भी बीच में कूद पड़ते और अपनी सहज ऊर्जा और बेबाक मूव्स से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। मलाइका, जयदीप से बेहद प्रभावित होकर, जयदीप का उत्साहवर्धन करती और तालियां बजाती नजर आईं, जबकि अंत में भीड़ एक बार फिर के नारे लगा रही थी।

जयदीप के डांस को देख खुश हो गए फैन्स

जयदीप के मूव्स देखकर फैन्स काफी खुश हो गए। एक कमेंट में लिखा था,  'भाई, मैंने तो मलाइका को आखिर तक नोटिस ही नहीं किया।" एक और ने लिखा, 'जयदीप कमाल है, मलाइका हैरान।' एक फैन ने खुशी से कहा, 'जिस तरह से आप खड़े थे और फिर कहा 'अब मैं करूंगा' वाह वाह वाह वाह।' एक और ने कमेंट किया, 'उनका अंदाज़ कमाल का है। हमें उनके लिए और भी डांसिंग गाने लाने चाहिए।" एक और ने लिखा, 'शानदार मूव्स। उन्हें बहुत पसंद है!' इस बीच, जयदीप को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 में पाताल लोक सीज़न 2 में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - वेब सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement