Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्रांत मैसी से कार्तिक आर्यन तक, इन स्टार्स ने मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में मारी बाजी

विक्रांत मैसी से कार्तिक आर्यन तक, इन स्टार्स ने मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में मारी बाजी

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न ​​IFFM 2024 में भारतीय सिनेमा के कई दिग्गजों को पुरस्कारों से सम्मानित किया। जहां व्रिकांत मैसी की '12वीं फेल' को बेस्ट फिल्म तो वहीं 'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है। यहां देखें मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल के विनर्स की लिस्ट...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 17, 2024 16:50 IST, Updated : Aug 17, 2024 16:50 IST
iffm 2024 indian film festival of melbourne- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2024

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न, जिसे IFFM के नाम से भी जाना जाता है। ये अवॉर्ड शो 15 अगस्त को शुरू हुआ और 25 अगस्त तक चलने वाला है, जिसमें कई भारतीय फिल्में, वेब शो, एक्टर्स और डायरेक्टर्स को इस इवेंट में सम्मानित किया जाता है। विक्रांत मैसी की सुपरहिट फिल्म '12वीं फेल' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है जबकि कार्तिक आर्यन को फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं निर्देशक कबीर खान को 'चंदू चैंपियन' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है। यहां देखें मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2024 के विनर्स की लिस्ट...

मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2024 विनर्स लिस्ट-

  • बेस्ट परफॉरमेंस (मेल) - कार्तिक आर्यन, 'चंदू चैंपियन'
  • बेस्ट परफॉरमेंस (फीमेल) - पार्वती थिरुवोथु, 'उल्लोझुक्कू'
  • बेस्ट फिल्म - '12वीं फेल'
  • बेस्ट निर्देशक - कबीर खान, 'चंदू चैंपियन' और निथिलन स्वामीनाथन, 'महाराजा'
  • बेस्ट परफॉरमेंस क्रिटिक्स चॉइस - विक्रांत मैसी, '12वीं फेल'

  • इंडियन आर्ट्स एंड कल्चर एंबेसडर - राम चरण
  • बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस - 'लापता लेडीज'
  • बेस्ट सीरीज - 'कोहरा'
  • इक्वलिटी इन सिनेमा - 'डंकी'

  • बेस्ट सबकॉन्टिनेंट फिल्म - 'द रेड सूटकेस'
  • पीपल चॉइस - 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
  • एक्सीलेंस इन सिनेमा - एआर रहमान
  • ब्रेकआउट फिल्म ऑफ ईयर - 'अमर सिंह चमकीला'

  • डिस्रप्ट ऑफ ईयर - आदर्श गौरव
  • डाइवर्सिटी चैंपियन - रसिका दुगल
  • बेस्ट परफॉरमेंस फीमेल सीरीज - 'पोचर' के लिए निमिषा सजयन
  • बेस्ट परफॉरमेंस मेल सीरीज - अर्जुन माथुर, 'मेड इन हेवन सीजन 2'
  • बेस्ट डायरेक्टर क्रिटिक्स चॉइस - डोमिनिक संगमा, 'रैप्चर'
  • शॉर्ट फिल्म कॉम्पिटिशन - रॉबी फैट, 'द वेजीमाइट सैंडविच'

IFFM 2024 में रहा भारत का जलवा

मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2024 में कार्तिक आर्यन, इम्तियाज अली, करण जौहर, कबीर खान और विक्रांत मैसी जैसे कई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हुए। वहीं सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन से लेकर करण जौहर तक ने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल से सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement