Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 14 भाषाओं में बनेगी ये 90 करोड़ के बजट वाली फिल्म, साउथ की इस हॉरर मूवी के आगे पानी कम है 'शैतान'

14 भाषाओं में बनेगी ये 90 करोड़ के बजट वाली फिल्म, साउथ की इस हॉरर मूवी के आगे पानी कम है 'शैतान'

साउथ सिनेमा की फिल्में कमाल कर रही हैं। अलग-अलग जोनर में बन रही इन फिल्मों की कहानी लोगों को भा जाती है। आज ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बात करेंगे। ये एक हॉरर फिल्म हैं, जो जल्द 14 भाषाओं में बनकर तैयार होगी।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 08, 2024 13:44 IST, Updated : Nov 08, 2024 13:44 IST
Kathanar - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कतानार: द वाइल्ड सॉरसरर।

सिनेमा की दुनिया में इन दिनो साउथ की फिल्मों का पूरी तरह से कब्जा। ये फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती हैं। साउथ की इन फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। 'कांतारा' से लेकर 'पुष्पा' तक अलग-अलग जोनर की फिल्मों को खूब पसंद किया जा रहा है। सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर फिल्मों में तो साउथ की फिल्मों का कोई जवाब नहीं है। अब बात हॉरर की आई है तो बता दें कि ये जॉनरर भारत में काफी पसंद किया जाता है, यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान', 'स्त्री 2' और 'भूल भुलैया 3' जैसी फिल्में कमाल कर रही हैं। अब बारी है साउथ सिनेमा की एक हॉरर फिल्म की। ये एक ऐसी फिल्म होने वाली जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। 

हॉरर का डोज देगी फिल्म

सिनेमाघरों में खौफ का मंजर पैदा करने के लिए एक फिल्म दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके आगे 'शैतान', 'स्त्री 2' और 'भूल भुलैया 3' जैसी फिल्मों का हॉरर कुछ भी नहीं होने वाला है। इसकी शूटिंग हाल में ही पूरी कर ली गई है और अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो चुका है। इस फिल्म का नाम है 'कतानार: द वाइल्ड सॉरसरर' है। कुछ महीने ही टीजर के जरिए इस फिल्म की पहली झलक सामने आई थी। टीजर से ही जाहिर हुआ कि ये फिल्म काफी खतरनाक होने वाली है। जल्द ही अब ये फिल्म फैंस को सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है। 

मिलेगा अलग सिनेमाई अनुभव

हॉरर मूवी 'कतानार: द वाइल्ड सॉरसरर' ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा कर रही है, जिसके बारे में न देखा होगा और न सोचा। विशाल सेट और अद्भुत वीएफएक्स दर्शकों को एक अलग सिनमाई अनुभव देंगे। रहस्य, रोमांच और भावनाओं का इस फिल्म में मिश्रण देखने को मिलेगा। कतानार का किरदार कैसा होगा, ये देखने लायक होने वाला है।  

दमदार है स्टारकास्ट

बता दें, इस फिल्म की स्टारकास्ट भी दमदार है। फिल्म में जयासूर्या, अनुष्का शेट्टी और विनीत जैसे दिग्गज एक्टर हैं। इस शूटिंग भी 45000 वर्ग फुट के विशाल स्टूडियो में की गई है। 90 करोड़ रुपये के बजट में इस फिल्म को तैयार किया जा रहा है। ये एक मलयालम फिल्म है जिसे 14 अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा, इसमें इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, हिंदी, बंगाली, कन्नड़, चाइनीज, फ्रेंच, कोरियन, इटैलियन, रशियन, इंडोनेशियन और जैपनीज शामिल हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement