Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'छोटी बच्ची' बनकर हिट कराई डेब्यू फिल्म, फिर ग्लैमर रोल्स से उड़ाया गर्दा, मां बनकर हीरोइन ने जीत लिया नेशनल अवॉर्ड

'छोटी बच्ची' बनकर हिट कराई डेब्यू फिल्म, फिर ग्लैमर रोल्स से उड़ाया गर्दा, मां बनकर हीरोइन ने जीत लिया नेशनल अवॉर्ड

बॉलीवुड हीरोइन्स ने आद मदर्स डे पर अपनी मां को याद किया है और उनके साथ तस्वीरें शेयर कर इस खास दिन की बधाई दी है। लेकिन 1 हीरोइन ऐसी भी हैं जिन्होंने 30 साल की उम्र में मां का किरदार निभाकर नेशनल अवॉर्ड जीत लिया था।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 11, 2025 17:13 IST, Updated : May 11, 2025 17:18 IST
Kriti Sanon
Image Source : INSTAGRAM कृति सैनन

बॉलीवुड की एक हीरोइन ने अपने डेब्यू किरदार से छोटी बच्ची बनकर लोगों के बीच अपनी जगह बनाई। डेब्यू के बाद कुछ फिल्मों में अपने ग्लैमर और दमदार किरदारों से लोगों का दिल जीता। बाद में मां के किरदार को निभाकर नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया। कम उम्र के बाद भी इस हीरोइन ने काजोल को भी अपनी एक्टिंग से अपना मुरीद बना लिया। लेकिन इस हीरोइन के करिय को बदला मां के किरदार ने जिसने इन्हें नेशनल अवॉर्ड दिलाया। आज मदर्स डे पर हम जानते हैं इस हीरोइन के करियर की जर्नी। ये हीरोइन कोई और नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स की फिल्म 'दो पत्ती' में अपनी कमाल की अदाकारी से डबल रोल निभाने के साथ ही काजोल को भी अपना मुरीद बना लिया था। कृति सैनन ने आज मदर्स डे पर अपनी मां को याद किया है। 

डेब्यू किरदार में छोटी बच्ची बनकर हुईं पॉपुलर

बता दें कि कृति सैनन ने साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में कृति के साथ टाइगर श्रॉफ ने भी डेब्यू किया था। दोनों की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और टाइगर का एक्शन फैन्स को पसंद आया था। कृति के लिए इस फिल्म में एक डायलॉग टाइगर श्रॉफ ने बोला था कि 'छोटी बच्ची हो क्या', जो काफी वायरल रहा था और 10 साल बाद भी इसे फैन्स याद करते रहते हैं। कृति ने इसके बाद दिलवाले, राब्ता, लुका छिपी, कलंक, हाउसफुल, पानीपत, हीरोपंति, भेड़िया और क्रू जैसी फिल्मों में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाया और दमदार एक्टिंग का भी लोहा मनवाया। कृति के कई किरदारों को लोगों ने खूब प्यार दिया और कृति की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रहीं। 

मां के किरदार ने दिलाया नेशनल अवॉर्ड

कृति सैनन ने अपने डेब्यू फिल्म में ही 2015 का बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था। इसके साथ ही अब तक कृति ने 42 से ज्यादा छोटे बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। साल 2022 में कृति ने अपनी फिल्म मिमी में कामल की एक्टिंग की थी। इस फिल्म के लिए कृति को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में कृति सैनन ने एक सेरोगेट मदर का किरदार निभाया था। कृति के किरदार को जब पैसों की तंगी आती है तो सेरोगेट मदर बनने का फैसला करती है। इस बच्चे का पेरेंट्स एक अमीर अमेरिकी कपल रहता है। बाद में ये अमेरिकी कपल इस बच्चे को लेने से मना कर देता है। लेकिन मिमी इस बच्चे को अपने बेटे की तरह पालती है। कृति ने इस किरदार में जान फूंक दी थी और खूब तारीफें बटोरी हैं। 

काजोल भी हो गई थीं एक्टिंग की मुरीद

बता दें कि कृति सैनन बीते साल 2024 में दो पत्ती नाम की फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कृति के साथ काजोल ने अहम किरदार निभाया था। कृति ने भी डबल रोल प्ले किया था और कमाल का काम किया था। इस दोनों ही किरदारों के लिए कृति की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म रिलीज के समय काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कृति जैसे किरदार स्विच करती है ये कमाल है और मैं इसकी फैन हो गई हूं। काजोल ने भी इस फिल्म में अच्छी एक्टिंग की थी। लेकिन दोनों के बीच कृति ने इस फिल्म से तारीफें बटोरी थीं।   

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement