Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. '4 घंटे तक मुझे मारता रहा..' एक्ट्रेस की रूह कंपा देने वाली दास्तां, मंगेतर ने पीट-पीट के कर दिया था ऐसा हाल

'4 घंटे तक मुझे मारता रहा..' एक्ट्रेस की रूह कंपा देने वाली दास्तां, मंगेतर ने पीट-पीट के कर दिया था ऐसा हाल

कुनिका सदानंद बॉलीवुड की उन अदाकारओं में से हैं, जो अपनी बात रखने से कभी पीछे नहीं हटतीं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ओपन रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने और कुमार सानू के अफेयर के बारे में खुलकर बात की थी, अब उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Mar 12, 2025 20:13 IST, Updated : Mar 12, 2025 20:24 IST
Kunickaa Sadanand
Image Source : INSTAGRAM कुनिका सदानंद ने सुनाई आपबीती।

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां रही हैं, जो दर्द भरे रिश्तों से गुजरी हैं। उनमें से एक कुनिका सदानंद भी हैं। दिग्गज अभिनेत्री तब 16 साल की थीं, जब वह पहली बार शादी के बंधन में बंधी थीं। फिर अभिनेत्री 3 साल बाद अपने पहले पति से अलग हो गईं। कुनिका ने खुद अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े पहलुओं पर कई बार खुलकर बात की है। अभिनेत्री ने पिछले दिनों सिंगर कुमार सानू के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की थी और अब हाल ही में उन्होंने अपनी सगाई से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने अपनी सगाई और मंगेतर से जुड़ी एक रूह कंपा देने वाली कहानी बताई है।

कुनिका को पीटता था मंगेतर

कुनिका सदानंद ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कुनिका ने उस रिश्ते के बारे में बात की और कहा कि वह एक बार एक ऐसे रिश्ते में फंस गई थीं, जहां उनका बॉयफ्रेंड उनके साथ मारपीट करता था। एक बार तो उस लड़ने ने उन्हें चार घंटे तक पीटा था। तब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि जब ये सब उनके साथ हो रहा था तो उन्होंने किसी को कॉल क्यों नहीं किया या मदद के लिए क्यों नहीं बुलाया?

लगने लगा था डर

कुनिका सदानंद ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मारपीट के बाद उनके लिए लैंडलाइन तक पहुंचना भी मुश्किल था। एक्ट्रेस ने बताया कि इस मारपीट के बाद वह बहुत ज्यादा डर गई थीं। उन्होंने बताया कि वह हमेशा उन्हें चोट पहुंचाता था। जब वह पीजी जाती थीं तो वह हंगामा करने लगता था। कभी-कभी पीजी के नीचे तीन-तीन बजे तक हॉर्न बजाता रहता था, ऐसे में उन्हें जबरन उसके घर जाकर रहना पड़ता था।

इंगेजमेंट के बाद भी नहीं बदले हाल

कुनिका ने आगे अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा- 'जब वह पीजी के नीचे आकर खड़ा हो जाता तो मुझे ना चाहते हुए भी उसके घर जाकर रहना पड़ता। फिर मेरी उसके साथ इंगेजमेंट हो गई, लगा अब सब ठीक हो जाएगा। लेकिन, उसका रवैया वैसा ही रहा, कोई सुधार नहीं आया। एक बार तो उसने मुझे 4 घंटे तक पीटा। बाद में उसके घरवालों ने उसे रोका और मुझसे कहा कि तुम यहां से चली जाओ और जाकर अपना काम देखो, काम पर ध्यान दो।'

तोड़ दी सगाई

कुनिका सदानंद बताती हैं कि उन्हें इस शख्स से अलग होने की हिम्मत जुटाने में डेढ़ महीना लग गया था। उन्होंने कहा- 'हमारी सगाई हो चुकी थी। लेकिन, बाद में मैंने इंगेजमेंट तोड़ दी। बाद में ये इंसान मुझे एक पार्टी में मिला। उसने आकर मेरी कमर में हाथ डाला और कहा- पता है ये कौन हैं? ये एक वंडरफुल वुमन है। मैं तब पूरी तरह फ्रीज हो गई थी। मुझे फिर डर लगने लग गया था। मैंने अपनी दोस्त का हाथ पकड़ लिया और कहा कि मुझे छोड़ना मत। मुझे छोड़कर कहीं मत जाना।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement