
144 साल बाद प्रयागराज में लगे महाकुंभ ने कई लोगों की किस्मत चमका दी, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं मोनालिसा। रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचते-बेचते रातों-रात फेमस हुईं मोनालिसा अब ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रख चुकी हैं। पहले उन्हें सनोज कुमार की फिल्म ऑफर हुई और अब उनका नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। उनकी खूबसूरती और सादगी की एक बार फिर तारीफ हो रही है। उनके को-स्टार ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उनकी जमकर सराहना की है। 14 जून को रिलीज हुई इस गाने को बार-बार यूट्यूब पर देखा जा रहा है और लोग उनकी कजरारी आंखों की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
5 घंटे में ही गाने को मिले इतने व्यूज
मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा भोंसले, जिन्हें अब लोग मोनालिसा के नाम से जानते हैं प्रयागराज में माला बेचते वक्त लोगों की नजरों में आईं। उनकी मासूमियत और खूबसूरती ने हर किसी का दिल जीत लिया। उनकी कजरारी कंजी आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा और यही उन्हें ग्लैमर की दुनिया काम दिलाने का जरिया बनी। अब उनका पहला म्यूजिक वीडियो 'सादगी' रिलीज हो चुका है, जिसमें उन्होंने एक्टर उत्कर्ष सिंह के साथ काम किया है। 4 मिनट 10 सेकंड के इस गाने को रिलीज हुए सिर्फ पांच घंटे ही हुए हैं और इसके 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को लगभग 8 हजार लोगों ने लाइक किया है।
कुछ ऐसे फिल्माया गया है गाना
गाने में मोनालिसा कभी दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं तो कभी ट्रेडिशनल पहनावे में अपनी आंखों से सबका दिल चुरा रही हैं। उन्हें वेस्टर्न ब्लू गाउन में भी देखा जा सकता है। गाने में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनकी अदाएं भी देखने लायक है। मोनालिसा को एक अमीर शख्स की बेटी के रूप में दिखाया गया है, जिसकी तस्वीर दीवार पर टंगी है और उन्हें देखने के बाद गाने का हीरो उनके प्यार में पड़ जाता है और ख्यालों में खो जाता है। उसके ख्यालों की दुनिया में मोलालिसा नाचते-थिरकते दिखती हैं।
यहां देखें वीडियो
>मोनालिसा को मिल रहा लोगों का सपोर्ट
बता दें, प्रयागराज से लौटने के बाद उन्हें फिल्मी ऑफर भी मिलने लगे। बताया जा रहा है कि वह 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं, जिसे सनोज मिश्रा बना रहे हैं। वो एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। हाल ही में वह नेपाल भी गई थीं और अब उनका ये गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोगों ने इस गाने में मोनालिसा की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ मोनालिसा को देखने के लिए ही इस गाने का इंतजार था।' एक अन्य ने लिखा, 'ये गाना तो मोनालिसा पर पूरी तरह फिट बैठता है।' किसी ने कहा, 'बहुत खूब मोनालिसा,' तो किसी ने लिखा, 'आप वाकई बहुत सुंदर हैं और आपके चेहरे पर सादगी झलकती है।' सोशल मीडिया पर मोनालिसा को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।