Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नैंसी त्यागी ने Cannes लुक को लेकर बोला झूठ? यहां से खरीदी ड्रेस! नेहा भसीन ने दिखाए सबूत

नैंसी त्यागी ने Cannes लुक को लेकर बोला झूठ? यहां से खरीदी ड्रेस! नेहा भसीन ने दिखाए सबूत

Cannes Film Festival 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में कई भारतीय कलाकारों ने शिरकत की, लेकिन कानपुर की नैंसी त्यागी एक बार फिर लाइमलाइट लूटने में कामयाब रहीं। खासतौर पर उनके बेज शॉर्ट ड्रेस की काफी चर्चा हुई। लेकिन, अब उनका ये लुक नेहा भसीन के एक दावे के चलते भी सुर्खियों में है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 20, 2025 8:19 IST, Updated : May 20, 2025 8:20 IST
nancy tyagi
Image Source : INSTAGRAM नैंसी त्यागी।

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है। इस इंटरनेशनल फैशन इवेंट में रेड कार्पेट पर अब तक कई भारतीय और विदेशी कलाकार और मशहूर हस्तियों ने अपने अलग अंदाज से जलवा बिखेरा। लेकिन, पिछली बार की तरह इस बार भी कानपुर की नैंसी त्यागी ने अपने लुक से सबको हैरान किया। नैंसी ने पहले दिन गुलाब के फूल और फ्रिल डिजाइन वाला फिटेड गाउन पहना और अपने लुक से सबको चौंकाया। वहीं, दूसरे दिन नैंसी ने एक बेहद ग्लैमरस शॉर्ट क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस पहनी और रेड कार्पेट पर धांसू एंट्री मारी। लेकिन, अब नैंसी त्यागी के इस लुक को लेकर फेमस सिंगर नेहा भसीन ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने नैंसी के फैंस को निराश कर दिया है।

नैंसी त्यागी ने कॉपी किया नेहा भसीन का लुक ?

नेहा भसीन ने इंफ्लूएंसर और डिजाइनर नैंसी त्यागी पर आरोप लगाया है कि नैंसी ने कथित तौर पर अपने जिस कान्स 2025 आउटफिट को खुद से सिला हुआ बताया है, वह कॉपी है। नेहा ने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट पर नैन्सी द्वारा पहने गए कोर्सेट की तस्वीर शेयर की और साथी ही कुछ महीने पहले खुद पहने गए कोर्सेट की भी तस्वीर की और दोनों के बीच की समानताओं पर से पर्दा उठाया।

neha bhasin

Image Source : INSTAGRAM
नेहा भसीन ने करीब 1 महीने पहले कॉन्सर्ट में पहनी थी सेम ड्रेस।

नेहा भसीन ने नैंसी त्यागी के कान्स लुक की खोली पोल

तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा भसीन ने कैप्शन में लिखा- 'सोच रही थी.. दोनों कॉर्सेट काफी हद तक एक जैसे लगते हैं...' एक अन्य स्टोरी में नेहा ने लिखा- 'सेम टू सेम।' वहीं अब उन्होंने उस पीस की भी तस्वीरें शेयर कीं, जो उन्होंने पहना था। ड्रामा तब और बढ़ गया जब पता चला कि यह ड्रेस नैन्सी ने अपने हाथों से नहीं सिली, जैसा कि उन्होंने दावा किया था। इसके बजाय, बांद्रा में एक बुटीक स्टोर - द सोर्स बॉम्बे की संस्थापक सुरभि गुप्ता ने द फ्री प्रेस जर्नल से पुष्टि की कि कॉर्सेट ड्रेस को नैन्सी ने कान्स से पहले 25,000 रुपये में खरीदा था।

ये हमारा डिजाइन है- सुरभि गुप्ता

सुरभि गुप्ता ने स्पष्ट किया कि भले ही नैन्सी ने ड्रेस को पर्सनल टच देने के लिए एक केप एड किया हो, लेकिन उन्होंने जो कॉर्सेट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, वो उनके स्टोर की ही थी। सुरभि ने कहा- "ये कोई कोलाबोरेशन नहीं था। उन्होंने इसे खरीदा, इसलिए बेशक वह इसे अपनी इच्छानुसार पहन सकती हैं - लेकिन यह हमारा डिजाइन है।"

neha bhasin

Image Source : INSTAGRAM
नेहा भसीन ने शेयर की ड्रेस की फोटो

nancy tyagi

Image Source : INSTAGRAM
नैंसी त्यागी के कान्स 2025 लुक पर यूजर्स के रिएक्शन

मां को डेडिकेट किया था लुक

बता दें, नैन्सी त्यागी DIY ड्रेस बनाने और पहनने के लिए फेमस हैं। उन्होंने हाल ही में अपने कान्स लुक को लेकर एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन पोस्ट किया था। इसी के साथ उन्होंने Brut के साथ बातचीत में भी इस ड्रेस को यह कहते हुए अपनी मां को डेडिकेट किया कि ये उनकी मां का फेवरेट कलर है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इसे बनाने में उन्हें 25 दिन का समय लगा था। जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही थी, लेकिन अब नेहा भसीन के दावे के बाद इंफ्लूएंसर के फैन निराश हो गए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement