Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका पर नीता अंबानी ने इस कदर लुटाया प्यार, पेरिस में दिखा अंबानी फैमिली का अल्टीमेट बॉन्ड

बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका पर नीता अंबानी ने इस कदर लुटाया प्यार, पेरिस में दिखा अंबानी फैमिली का अल्टीमेट बॉन्ड

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पूरी अंबानी फैमिली के साथ इन दिनों पेरिस में हैं। ओलंपिक खेलों के बीच लोगों का ध्यान इन पर भी है और इस दरमियां दोनों मां नीता अंबानी के साथ नजर आए। इस दौरान अंबानी फैमिली का प्यारा बॉन्ड देखने को मिला।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Aug 01, 2024 7:16 IST, Updated : Aug 01, 2024 7:16 IST
mukesh ambani, radhika merchant, nita ambani, anant ambani- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मुकेश अंबानी, राधिका मर्चेंट, नीता अंबानी और अनंत अंबानी।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी ने हर किसी का ध्यान खींचा। जुलाई की शुरुआत में हुए धमाकेदार जश्न में पूरा अंबानी परिवार व्यस्त नजर आया। अंबानी परिवार की क्लोज बॉन्ड शादी में देखने को मिली। हर सदस्य अनंत और राधिका का हर मोमेंट स्पेशल बनाता नजर आया। शादी के फंक्शन खत्म होने के ठीक बाद पेरिस में अंबानी फैमिली का जलवा देखने को मिल रहा है। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की सदस्य हैं, इसी वजह से वो पूरे परिवार के साथ फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंची हैं। इस दौरान एक-एक कर के अंबानी फैमिली के वीडियो सामने आ रहे हैं। हाल में ही एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें अंबानी फैमिली की अटूट बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

नीता अंबानी ने लुटाया बच्चों पर प्यार

सामने आए इस प्यारे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी के साथ एक बिल्डिंग से बाहर आती हैं। इस दौरान उन्हें सी-ऑफ करने के लिए लाडले बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका मर्चेंट गेट पर ही खड़े नजर आते हैं। नीता बाहर आते ही बेटे को प्यार से गले लगाकर गाल पर किस करती हैं और फिर अपनी बहू राधिका को भी उतने ही प्यार से गले लगाती हैं और खूब प्यार लुटाती हैं। गाड़ी तक नीता को अनंत और राधिका छोड़ने जाते हैं और इस दौरान भी नीता हाथ वेव कर के बाए कहती हैं और फिर गाड़ी में बैठ जाती हैं। इस वीडियो में नीता अंबानी की ममता और बच्चों के लिए अटूट प्यार देखने को मिल रहा है। बच्चों का भी खास लगाव मां के प्रति दिखा है। ये वीडियो अंबानी फैमिली की क्लोज बॉन्ड की झलक पेश कर रहा है।

यहां देखें वीडियो

स्टाइलिश अंदाज में नजर आए सभी

वीडियो में नजर आ रहे चारों अंबानी फैमिली मेंबर्स के लुक पर नजर डालें तो नीता अंबानी ने बैगिनी रंग का कॉर्ड सेट कैरी किया है। इसके अलावा अनंत अंबानी ने फ्लोरल शर्ट कैरी की है। ये वही शर्ट है जो उन्होंने जामनगर में प्री-वेडिंग के दौरान कैरी की थी। वहीं राधिका मर्चेंट ने मल्टी कलर की मैक्सी ड्रेस कैरी की हैं। वहीं मुकेश अंबानी ब्लैक कल के कॉर्ड सेट में नजर आ रहे हैं। 

शादी के बाद पेरिस पहुंचा अंबानी परिवार

बता दें, 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शादी की थी। शादी का फंक्शन कई दिनों तक चला। इसके ठीक बाद कपल जामनगर रवाना हो गया। ठीक इसके कुछ दिनों बाद ही पेरिस ओलंपिक का आगाज हुआ और तब से अनंत-राधिका के साथ ईशा अंबानी, आनंद पीरामल और मुकेश अंबानी पेरिस में भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement