Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋचा शर्मा-मान्यता दत्त से नहीं... 15 साल बड़ी इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे संजय दत्त, किया था प्रपोज

ऋचा शर्मा-मान्यता दत्त से नहीं... 15 साल बड़ी इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे संजय दत्त, किया था प्रपोज

संजय दत्त की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। संजय दत्त, मान्यता दत्त के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका पहला प्यार कौन थी? अभिनेता कभी खुद से 15 साल बड़ी अभिनेत्री से शादी करना चाहते थे, कौन हैं ये अभिनेत्री, चलिए बताते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : May 06, 2025 13:24 IST, Updated : May 06, 2025 13:24 IST
sanjay dutt
Image Source : INSTAGRAM संजय दत्त।

संजय दत्त, दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के बेटे हैं, जो आज अपने माता-पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। संजय दत्त ने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। हीरो से लेकर विलने तक का सफर तय किया और आज भी इंडस्ट्री में उनका सिक्का चलता है। संजय दत्त की प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही उनकी निजी जिंदगी के भी काफी चर्चे रहे हैं। अभिनेता ने तीन शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा का निधन हो गया, दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से संजय दत्त का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और फिर उनकी जिंदगी में मान्यता आईं, जिनके साथ संजय दत्त हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं, कभी संजय दत्त खुद से 15 साल बड़ी एक अभिनेत्री से शादी करना चाहते थे। उन्होंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया था।

किससे शादी करना चाहते थे संजय दत्त?

ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि सायरा बानो हैं। सायरा बानो ने खुद संजय दत्त के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये किस्सा फैंस के साथ शेयर किया और बताया कि कैसे संजय दत्त ने एक बार उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। सायरा बानो शुरुआत से ही दत्त परिवार के साथ करीबी रिश्ता शेयर करती थीं। संजय दत्त काफी छोटे थे, जब उन्होंने खुद से 15 साल बड़ी सायरा बानो को शादी के लिए प्रपोज किया था।

सायरा बानो ने शेयर किया था किस्सा

दत्त परिवार के साथ करीबी रिश्ता रखने वाली सायरा बानो ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया कि कैसे ‘यंग संजू’ ने एक बार उनसे बचपन में शादी करने के लिए कहा था। अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार के साथ संजय की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “संजय दत्त हमेशा मेरे लिए परिवार की तरह रहे हैं। मेरा पूरा परिवार, अम्माजी से लेकर आपाजी, साहब और मेरे लिए, हमने उन्हें एक छोटे बच्चे से लेकर आज के व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है।”

जब संजय दत्त ने सायरा बानो को शादी के लिए किया प्रपोज

उन्होंने आगे लिखा- 'मुझे आज भी याद है जब नरगिस आपा हमारे घर फंक्शन के लिए आती थीं, और वह उनके साथ आते थे - यह प्यारा, अच्छा दिखने वाला बच्चा... नरगिस जी तब उससे हाथ मिलाती थीं और कहती थीं, 'चलो, सायरा जी को बोलो तुम क्या बोलते हो मुझे?' और फिर संजू मेरी तरफ देखते और प्यारी सी आवाज में कहते, 'मैं शायला बानो से शादी करूंगा।' हाहाहा, कितना प्यारा है! मुझे लगता है कि शर्मिला टैगोर और मैं संजू की सबसे पसंदीदा थीं।'

संजय दत्त की अगली फिल्म

बता दें, 135 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन सितारों में से एक हैं, जो सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। इस बीच, काम की बात करें तो, वह अपनी अगली कन्नड़ फिल्म 'केडी- द डेविल' के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में ध्रुव सरजा, रेशमा नानैया, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, शिल्पा शेट्टी, जीशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement