Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हमारी किडनी ले लो', प्रेमानंद महाराज को ऑफर देकर ट्रोल हुए राज कुंद्रा, उड़ी खिल्ली तो दुनिया को बताया 'अजीब'

'हमारी किडनी ले लो', प्रेमानंद महाराज को ऑफर देकर ट्रोल हुए राज कुंद्रा, उड़ी खिल्ली तो दुनिया को बताया 'अजीब'

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा आए दिन विवादों में घिरे रहते हैं। पोर्नोग्राफी से लेकर करोड़ों के फ्रॉड तक के मामले में राज कुंद्रा का नाम विवादों में रह चुका है, अब वह प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी ऑफर करके ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 16, 2025 08:12 am IST, Updated : Aug 16, 2025 08:12 am IST
Shilpa Shetty- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE/SCREEN GRAB FROM BHAJAN MARG प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा का नाम एक बार फिर विवादों में घिर गया है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा तब कानूनी मुश्किलों में फिर घिर गए, जब एक बिजनेसमैन ने उन पर आरोप लगाया कि उसने उनकी कंपनी में निवेश के रूप में 60.48 करोड़ रुपये के करीब दिए थे, लेकिन इन रुपयों का इस्तेमाल बिजनेस में लगाने की बजाय पर्सनल खर्चों पर कर दिया। इस नए विवाद के बीच हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें दोनों आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मिलते नजर आए। यही नहीं, प्रेमानंद महाराज से बातचीत के दौरान राज कुंद्रा ने उन्हें अपनी किडनी देने की इच्छा भी जाहिर की। जैसे ही वीडियो सामने आया, लोग इसे पीआर स्टंट बताने लगे और राज कुंद्रा की खिल्ली उड़ने लगी। अब इस मामले पर राज कुंद्रा ने प्रतिक्रिया दी है।

वायरल वीडियो और ट्रोलिंग पर राज कुंद्रा का रिएक्शन

जैसे ही सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी देने की ख्वाहिश जाहिर करते राज कुंद्रा का वीडियो वायरल हुआ, वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। कुछ ने इसे पीआर स्टंट बताया तो कुछ ने राज कुंद्रा का मजाक उड़ा। अब राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम और X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए निराशा जाहिर की है। उनका कहना है कि लोग जजमेंटल हो चुके हैं। उनके अनुसार, उन्होंने प्रेमानंद महाराज से ये बात नेक इरादे से कही थी, ना कि पीआर के लिए।

राज कुंद्रा का पोस्ट

राज कुंद्रा ने अपने X अकाउंट पर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'हम अजीब दुनिया में रहते हैं, जब कोई किसी की जान बचाने के लिए अपना एक हिस्सा देने का फैसला करता है, तो उसे पीआर स्टंट कहकर उसका मजाक उड़ाया जाता है। अगर करुणा एक स्टंट है, तो दुनिया इसे और देखे। अगर मानवता एक रणनीति है, तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपनाएं। मैं मीडिया या ट्रोल्स द्वारा मुझ पर लगाए गए लेबल से परिभाषित नहीं होता। मेरा अतीत मेरी वर्तमान की चॉइसेस को रद्द नहीं करता, और मेरे वर्तमान इरादे आपके संदेहवाद के साथ मापने के लिए नहीं हैं। आलोचना कम करो और प्यार ज्यादा करो हो सकता है तुम भी किसी की जान बचा सको।' इसी के साथ राज कुंद्रा ने राधे-राधे का हैशटैग इस्तेमाल भी किया है।

Raj Kundra

Image Source : INSTAGRAM/@ONLYRAJKUNDRA
राज कुंद्रा का पोस्ट

राज कुंद्रा ने जताई थी किडनी देने की इच्छा

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से बातचीत के दौरान प्रेमानंद महाराज ने बताया कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और करीब 10 सालों से वह खराब किडनियों के साथ जी रहे हैं। प्रेमानंद महाराज की बात सुनकर राज कुंद्रा ने कहा- ‘मैं 2 सालों से आपको फॉलो कर रहा हूं। जब भी मन में कोई सवाल या डर होता है तो मुझे आपके वीडियो से सारे जवाब मिल जाते हैं। आप सबके लिए इंस्पिरेशन हैं। मैं आपकी तकलीफ जानता हूं, अगर मैं आपके काम आ सकूं तो मेरी 1 किडनी आपके नाम।'

क्या बोले प्रेमानंद महाराज?

राज कुंद्रा की बात सुनकर शिल्पा भी भौंचक्की रह गईं। राज कुंद्रा की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा 'नहीं… मेरे लिए यही बहुत है कि आप खुश रहें। जब तक ईश्वर का बुलावा नहीं आता, तब तक हम किडनी की वजह से दुनिया नहीं छोड़ेंगे और सत्य तो ये कि जब बुलावा आता है तो जाना ही पड़ता है। लेकिन आपका ये सदभाव हम हृदय से स्वीकार करते हैं।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement