Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आधी रात को सुपरस्टार के बंगले में घुसा अंजान शख्स, हाथ में चाकू और खौफनाक इरादे, 4 साल के स्टारकिड को भी लगा कट

आधी रात को सुपरस्टार के बंगले में घुसा अंजान शख्स, हाथ में चाकू और खौफनाक इरादे, 4 साल के स्टारकिड को भी लगा कट

सैफ अली खान ने हाल ही में बीते महीने जनवरी में हुए हमले को लेकर खुलकर बात की। साथ ही बताया कि कैसे इस हमले में उनके बेटे जेह के शरीर पर भी चाकू के कट लगे थे।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 09, 2025 04:01 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 04:02 pm IST
Saif Ali Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@KAJOL सैफ अली खान

इसी साल जनवरी में बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान के घर एक अंजान शख्स ने हमला बोल दिया था। आधी रात को हाथ में चाकू लिए खौफनाक इरादों से घुसा ये आरोपी सैफ अली खान को घायल करने में सफल रहा था। इसके बाद सैफ खुद ऑटो से अस्पताल गए थे जहां कुछ समय इलाज के बाद घर वापस आ गए थे। अब सैफ अली खान ने इसको लेकर खुलकर बात की है। जिसमें सैफ अली खान ने बताया कि कैसे आरोपी के हमले में उनके बेटे जेह के शरीर पर भी कट लग गए थे। इतना ही नहीं जेह की नैनी को भी इस हमले में चोटें आई थीं। 

ट्विंकल और काजोल के शो में पहुंचे सैफ अली खान

बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान अपने दोस्त और अपकमिंग फिल्म हैवान फिल्म के कोस्टार अक्षय कुमार के साथ ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो में पहुंचे थे। यहां सैफ अली खान ने अपने घर पर हुए हमले को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही बताया कि कैसे आरोपी ने आधी रात को हाथ में चाकू लेकर पैसों के लिए हमला बोला था। साथ ही सैफ ने बताया कि कैसे आरोपी ने जेह के बदले पैसों की मांग की थी। सैफ अली खान ने 'टू मच' टॉक शो में बताया, 'करीना बाहर गई हुई थीं और मैं अभी-अभी बच्चों (तैमूर और जेह) के साथ फिल्म देखकर आया था। इसलिए हम देर रात, लगभग दो बजे सोने चले गए। करीना के लौटने के बाद, सोने से पहले हमने थोड़ी बातचीत की।

फिर नैनी अंदर आई और बोली, 'जेह बाबा के कमरे में कोई है। उसके हाथ में चाकू है और बोल रहे हैं उसको पैसे चाहिए। मैंने यह बात सुनी और बिस्तर से लुढ़क गया। मैं अंधेरे में जेह के कमरे में घुसा और देखा कि एक आदमी उसके बिस्तर के ऊपर चाकू लिए खड़ा है। मुझे लगा कि वह मुझसे छोटा है, यानी वह ज़्यादा बड़ा नहीं है। और मैं उस पर कूद पड़ा। जेह ने बाद में मुझसे कहा, यह बहुत बड़ी गलती थी। तुम्हें उसे मुक्का या लात मार देनी चाहिए थी। लेकिन मैं कूद पड़ा और हमारे बीच झगड़ा शुरू हो गया। वह पागल हो गया। उसके पास दो चाकू थे, और उसने मुझ पर वार करना शुरू कर दिया।' सैफ अली खान ने बताया कि आरोपी के इस हमले में जेह और नैनी के शरीर पर भी चाकू के कट लग गए थे। 

बांग्लादेशी नागरिक को किया था गिरफ्तार

बता दें कि सैफ अली खान को इस हमले में गले और पीठ पर चाकू के वार लगे थे और कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। बाद में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नारगिक को गिरफ्तार किया था जो सैफ अली खान के घर से 35 किमी दूर मिला था। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद था और पैसों के लिए हमला बोला था। 

ये भी पढ़ें- भाग्यश्री ने अपनी महिला मंडली संग किया जबरदस्त डांस, शेयर किया वीडियो, देखे बिना नहीं रह पाएंगे आप

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी ने मालती चाहर पर खोया अपना आपा, लगा दी क्लास, कहा 'इतनी गंदी गाली...'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement