Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'उसे सहेजकर रखो', शाहिद-करीना रीयूनियन पर बोले डायरेक्टर इम्तियाज अली, फिर भी नहीं बनेगी 'जब वी मेट-2'

'उसे सहेजकर रखो', शाहिद-करीना रीयूनियन पर बोले डायरेक्टर इम्तियाज अली, फिर भी नहीं बनेगी 'जब वी मेट-2'

करीना कपूर और शाहिद कपूर के री-यूनियन को लेकर इम्तियाज अली ने भी अपना बयान दिया है। साथ ही जब वी मेट के सीक्वल पर भी खुलकर बोले हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 13, 2025 08:31 am IST, Updated : Mar 13, 2025 08:31 am IST
Shahid kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शाहिद कपूर और करीना कपूर

बीते रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा रहा। यहां हुए IIFA अवॉर्ड्स में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपने ग्लैमरस अंदाज में एंट्री ली और सोशल मीडिया पर छा गए। सबसे ज्यादा चर्चा रही करीना कपूर और शाहिद कपूर की मुलाकात की। दोनों स्टार्स यहां आईफा अवॉर्ड में शामिल होने से पहले स्टेज पर दिखे और दोनों ने गले लगकर ग्रीट किया। इसको लेकर लोगों को डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' की याद आ गई और इस जोड़ी को एक बार फिर से पर्दे पर लाने की मांग करने लगे। अब इसको लेकर इम्तियाज अली ने भी अपना बयान दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि ये फिल्म यादों का हिस्सा है जिसे सहेजकर रखना चाहिए। 

क्या बोले इम्तियाज अली?

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'जब वी मेट' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद ये फिल्म बेस्ट रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आ गई। लोगों के दिलों में इस फिल्म ने एक खास जगह बना ली है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर और करीना कपूर अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। दोनों इस फिल्म से पहले रिलेशनशिप में रहे थे। लेकिन इस फिल्म क दौरान उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद भी दोनों ने ये फिल्म की और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। साथ ही ये फिल्म आगे चलकर यादगार फिल्मों में भी शामिल हो गई। अब शाहिद और करीना को आईफा में गले लगते देख फैन्स को भी इस फिल्म की याद आई तो डायरेक्टर इम्तियाज अली से भी अगला पार्ट बनाने की मांग कर डाली। इस पर इम्तियाज अली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

इम्तियाज अली बोले- नहीं बनेगी 'जब वी मेट-2'

डायरेक्टर इम्तियाज अली ने भी शाहिद और करीना के री-यूनियन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मुझे ये काफी दिलचस्प लगता है कि करीना और शाहिद आईफा में मिलते हैं और लोग जब वी मेट की बात करने लगते हैं। शाहिद मुझसे कहता है कि अब मैं आगे बढ़ गया हूं और मुझे भी लगता है सभी आगे बढ़ गए हैं। जब वी मेट को काफी लंबा समय हो गया है। मुझे लगता है कि हमें इस तरह की यादों और कहानियों को सहेजकर रखना चाहिए। ये उससे बेहतर की एक जबरन का सीक्वल बना लिया जाए। वे दोनों बेहतरीन कलाकार हैं और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। मैंने उनके साथ सबसे बेहतरीन समय बिताया है। लेकिन अब इसका सीक्वल संभव नहीं है।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement