
गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक टेकऑफ के बाद विमान के साथ यह हादसा हुआ, जिसके बाद घटनास्थल से धुएं के घने बादल उठते दिखाई दिए। हादसे की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस दुखद घटना पर बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शाहरुख खान का रिएक्शन
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए रिएक्ट किया है। वो इस घटना से काफी दुखी और हार्ट ब्रोकन हैं। उन्होंने लिखा, 'अहमदाबाद में हुई दुर्घटना की खबर सुनकर मन बहुत दुखी है... मैं पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावितों के लिए प्रार्थना करता हूं।'
शाहरुख खान का पोस्ट
आमिर खान का रिएक्शन
आमिर खान ने भी अपने प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताया है। उन्होंने लिखा, 'आज हुई दुखद विमान दुर्घटना से हम बहुत दुखी हैं। इस भारी क्षति की घड़ी में हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। हम इस विनाशकारी घटना से प्रभावित व्यक्तियों, समुदायों और प्रतिक्रियाकर्ताओं के साथ एकजुटता में खड़े हैं। भारत मजबूत बना रहे। टीम AKP'
आमिर खान की टीम की ओर से आया पोस्ट
कई और सितारों ने भी दिया अपना रिएक्शन
बता दें, गुजरात के अहमदाबाद में हुए इस प्लेन क्रैश ने पूरे देश को हिला के रख दिया है। इस दुर्घटना पर लगातार सिनेमाजगत के लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा, अल्लू अर्जुन, थलापति विजय, सनी देओल जैसे कई और सितारे इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। बताया गया कि इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें से एक यात्री जिंदा मिला है।