Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हमेशा साथ चलता है 'बकरा और दही', ओटीटी सीरीज की स्टार ने लग्जरी लाइफ से उठाया पर्दा, घर से ले जाती हैं सब्जियां

हमेशा साथ चलता है 'बकरा और दही', ओटीटी सीरीज की स्टार ने लग्जरी लाइफ से उठाया पर्दा, घर से ले जाती हैं सब्जियां

नेटफ्लिक्स का रियालिटी शो 'फेब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस रियालिटी शो की कंटेस्टेंट शालिनी पासी ने हाल ही में बताया कि वे अपना खाना हमेशा साथ लेकर चलती हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 05, 2024 21:11 IST, Updated : Nov 05, 2024 21:11 IST
Shalini Passi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शालिनी पासी

ओटीटी ने मनोरंजन की दुनिया को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। फिल्मों को टक्कर देते रोजाना रियालिटी शोज धड़ल्ले से आते हैं और सुर्खियां बटोरकर चले जाते हैं। नेटफ्लिक्स पर इन दिनों एक धमाकेदार रियालिटी शो चल रहा है। नाम है 'फेब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स'। इस शो के कंटेस्टेंट्स आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इस रियालिटी शो की एक कंटेस्टेंट ने बताया कि वे जहां भी जाती हैं अपनी सब्जी साथ ले जाती हैं। इतना ही नहीं बकरा और दही भी घर छोड़ते ही साथ में रख लिया जाता है। इन कंटेस्टेंट का नाम है शालिनी पासी। 

कौन हैं शालिनी पासी? 

शालिनी पासी एक फैशन आइकॉन हैं जो सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं। शालिनी अपने कला प्रेम, परोपकार और फैशन सेंस के चलते बॉलीवुड वाइव्स की करीबी हैं। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से शालिनी की अच्छी दोस्ती है। शालिनी खुद एक बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं और 2001 में दोनों ने शादी की थी। संजय पासी की कंपनियों का टर्नओवर 2 हजार करोड़ से भी ज्यादा का बताया जाता है। शालिनी पासी भी लग्जरी लाइफ जीती हैं और कला के लिए काफी काम करती हैं। शालिनी के पास एंटीक कलेक्शन्स का एक बड़ा भंडार है, जिसे नेटफ्लिक्स ने अपने शो 'फेब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में दिखाया गया था। शालिनी इन दिनों इसी शो के चलते सुर्खियों में हैं। 

बाहर जाने पर साथ ले जाती हैं खाना?

शालिनी पासी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'हम हर उस जगह अपनी बकरी और दही साथ ले जाते हैं, जहां मिलता नहीं है। हम अक्सर स्प्राउट्स और सब्जियां भी मुंबई से साथ लेकर चलते हैं। हम जब भी यात्रा करते हैं तो अपने शैफ को अपनी रेसिपी भी बताते हैं।' शालिनी पासी इन दिनों अपने शो को लेकर चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। इंस्टाग्राम पर शालिनी की लंबी चौंड़ी फैन फॉलोइंग है। शालिनी को इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। शालिनी भी अपने फैन्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement