Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. BB 19: आंखों में आंसू और चाय परांठे की दोस्ती, तान्या मित्तल की 1 हफ्ते में ही धुल गई बॉसगीरी, नीलम से बढ़ रहा याराना?

BB 19: आंखों में आंसू और चाय परांठे की दोस्ती, तान्या मित्तल की 1 हफ्ते में ही धुल गई बॉसगीरी, नीलम से बढ़ रहा याराना?

तान्या मित्तल बिग बॉस-19 के पहले ही दिन से अपनी डींगों और शो-ऑफ को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। लेकिन अब तान्या की बॉसगीरी की भी हवा निकल गई है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 03, 2025 08:36 am IST, Updated : Sep 03, 2025 08:36 am IST
Bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@JIOHOTSTARREALITY बिग बॉस-19

बिग बॉस-19 अब दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है और 10 दिनों में अब तक काफी नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला है। बीते वीकेंड के वार में सलमान खान ने कुछ घर वालों की क्लास लगाई और अपने गेम को लेकर प्रतिक्रिया दी। साथ ही घर के अंदर बॉस लेडी बनने की ख्वाइश रखने वाली तान्या मित्तल की बॉसगीरी की भी हवा निकल गई है। बीते रोज के एपिसोड में तान्या मित्तल ने नीलम गिरी के सामने खूब आंसू बहाए। इतना ही नहीं तान्या मित्तल की क्लास और हवाबाजी भी उस समय धरी दिखी जब उन्होंने चाय परांठे का स्वाद लिया। 

फैन्स ने उतार दिया बॉसगीरी का खुमार

बता दें कि तान्या मित्तल ने आते ही बिग बॉस-19 के घर में आते ही अपनी क्लास और अलग होने की खूब इमेज बनाई। हालांकि लोगों को तान्या की ये बातें कि उनके घर में 150 गार्ड हैं, चांदी के बर्तन में पानी पीती हैं और इस तरह की चीजों को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। लेकिन ट्रोलिंग के बाद तान्या का बात करने के लहजे से लेकर बॉस बनने की हवागीरी भी जमींदोज हो गई है। अब तान्या भी कई बार ट्रोल होने के बाद डाउन टू अर्थ नजर आईं। बीते रोज के एपिसोड में तान्या भी रोते हुए नजर आईं। इसके साथ ही नीलम गिरी के साथ उन्होंने चाय परांठे भी खाए। 

महाकुंभ की हांकी डींग तो गौरव खन्ना ने ली चुटकी

हाल ही के एपिसोड में तान्या सह-प्रतियोगी गौरव खन्ना से बात करती नजर आईं कि कैसे उन्होंने महाकुंभ के दौरान लोगों को बचाया। तान्या ने दावा किया कि उन्होंने धार्मिक आयोजन के दौरान 10 से 11 पुलिस अधिकारियों को बचाया। उन्होंने कहा, 'जो वहां के पुलिस वाले थे, उन्होंने खुद बोला के मैंने कई सारे लोगों की, पुलिस वालों की जान बचाई।' यह सुनकर गौरव खन्ना उत्सुक हो गए और पूछा कि वह जान बचाने में कैसे कामयाब रहीं। इस पर उन्होंने जवाब दिया, मेरे साथ पर्सनल सिक्योरिटी रहती थी और जो पुलिस मुझे मिली थी वो रहती थी और उनको रेस्क्यू करना आता था। वो सारे वीडियो भी हैं सीसीटीवी से निकल के वीडियो इंटरव्यू में भी आए हैं, वहां की पुलिस ने भी इंटरव्यू दिया है के तान्या जी ने हमारी जान बचाई।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement