Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'वीराना' की दूध सी सफेद हसीना का दीवाना था दाऊद इब्राहिम, रातों-रात हुई थी गायब, सालों बाद आई नजर तो टकटकी लगाए देखते रहे लोग

'वीराना' की दूध सी सफेद हसीना का दीवाना था दाऊद इब्राहिम, रातों-रात हुई थी गायब, सालों बाद आई नजर तो टकटकी लगाए देखते रहे लोग

'वीराना' एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना तो आपको याद ही होंगी? अपनी खूबसूरती से दाऊद इब्राहिम को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस अचानक गायब हो गईं, लेकिन अब कई सालों बाद उन्हें दोबारा स्पॉट किया गया है। उनका लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 08, 2025 02:16 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 02:16 pm IST
Dawood Ibrahim, Veerana, jasmine dhunna- India TV Hindi
Image Source : PTI, IMDB दाऊद इब्राहिम और जैस्मिन धुन्ना।

बॉलीवुड में ऐसा अकसर होता है, एक फिल्म किसी कलाकार को रातोंरात स्टार बना देती है, लेकिन उतनी ही तेजी से वह चेहरा भीड़ में गुम हो जाता है। ऐसी ही रहस्यमयी कहानी है जैस्मीन धुन्ना की। 1988 की प्रसिद्ध हॉरर फिल्म 'वीराना' में उनके डरावने लेकिन बेहद खूबसूरत किरदार ने उन्हें अचानक सुर्खियों के केंद्र में ला दिया। दर्शकों को लगा था कि यह अदाकारा आगे लंबी दूरी तय करेगी, लेकिन उनकी लोकप्रियता जैसे ही चरम पर पहुंची, वे अचानक सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गईं। आज भी उनकी गुमशुदगी, उनकी निजी जिंदगी और उनके ठिकाने को लेकर कई कहानियां, अफवाहें और रहस्य तैरते रहते हैं, लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस स्पॉट की गई हैं। सालों बाद उन्हें देखकर लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। कभी दाऊद इब्राहिम के चलते अंडरग्राउंड हुई एक्ट्रेस कई साल बाद देखी गई हैं।

वीराना की भूतनी जिसने सबको दीवाना बना दिया

रामसे ब्रदर्स की 'वीराना' हॉरर फिल्मों के इतिहास में हमेशा याद रखने वाली फिल्मों में से एक है। कम बजट मात्र 60 लाख रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग तीन गुना कमाई की और इस शैली का कल्ट क्लासिक बन गई, लेकिन फिल्म को जितनी याद उसके डर के लिए किया जाता है, उतनी ही जैस्मीन की आकर्षक मौजूदगी के लिए भी। उनके रूप, उनकी रहस्यमयी चाल और मासूमियत की परतों में लिपटा भय, सबने मिलकर उन्हें एक अनोखी स्क्रीन प्रेजेंस दिया। जैस्मीन ने 13 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था और 'हातिम ताई', 'सरकारी मेहमान', 'तलाक' जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं कीं, परंतु 'वीराना' ने उन्हें एक अलग पहचान दी। फिर भी इसी हिट फिल्म के बाद उनका करियर जैसे थम गया और वह अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं।

यहां देखें वीडियो

सालों बाद अचानक सामने आईं जैस्मीन

हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। उम्र के असर के बावजूद उनकी शालीनता और आकर्षण बरकरार दिखा। नीली जींस, फ्लोरल शर्ट और छोटे बालों में वे काफी आत्मविश्वासी और सहज नजर आईं। लोगों के लिए यह एक झलक किसी याद की तरह थी, वही चेहरा, वर्षों बाद फिर सामने तो लोग अपनी नजरें नहीं हटा पाए। एक्ट्रेस की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। सुनहरे बाल, चेहरे की चमक और नीली आंखों का नूर अब भी बरकरार है।

कहां थीं जैस्मीन इतनी साल?

उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कम आधिकारिक जानकारी उपलब्ध है। साल 2017 में दिए एक इंटरव्यू में निर्देशक श्याम रामसे ने बताया था कि वे अभी भी मुंबई में रहती हैं और अपनी मां के निधन के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि 'वीराना' का सीक्वल बनाने पर वे जैस्मीन को फिर से कास्ट करना चाहेंगे। वहीं फिल्म ‘वीराना’ के उनके सह-कलाकार हेमंत बिरजे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जैस्मीन अब अमेरिका में रहती हैं और एक सफल उद्यमी बन चुकी हैं।

जैस्मिन को लेकर हुए कई दाव

फिल्मी गलियारों में जैस्मीन की अचानक गुमशुदगी को लेकर कई सनसनीखेज दावे भी सामने आए। कुछ रिपोर्ट्स में अंडरवर्ल्ड से जुड़े एक कुख्यात नाम के साथ उनकी पहचान की चर्चा की गई। कहा जाता था कि दाऊद उनकी खूबसूरती का इस कदर दीवाना था कि वो उनका पीछा करता था। दाऊद की दिलचस्पी ने उन्हें असहज और असुरक्षित महसूस कराया, जिसके कारण उन्होंने लाइमलाइट से दूरी बना ली। हांलाकि उन्होंने खुद कभी भी मीडिया के सामने आकर बात नहीं की।

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की मौत से टूट गई हैं हेमा मालिनी, बिखरे टुकड़ों को कर रहीं इकट्ठा, इमोशनल पोस्ट में खोलकर रख दिया दिल

सनी देओल ने दिखाया अनदेखा वीडियो, वादियों के बीच खोए दिखे धर्मेंद्र, अभय देओल ने किया इस कदर याद

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement