Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार की हीरोइन का विजय माल्या ने किया था कन्यादान, एक्ट्रेस से है खास रिश्ता, वायरल हुई थी अटपटी फोटो

अक्षय कुमार की हीरोइन का विजय माल्या ने किया था कन्यादान, एक्ट्रेस से है खास रिश्ता, वायरल हुई थी अटपटी फोटो

बॉलीवुड में कई रिश्ते ऐसे बनते हैं जो खून के न होते हुए भी काफी करीब हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही रिश्ते की कहानी बताने जा रहे हैं, जो अक्षय कुमार की हीरोइन से जुड़ी हुई है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 09, 2025 01:39 pm IST, Updated : Jun 09, 2025 01:39 pm IST
Sameera reddy, vijay mallya- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM समीरा रेड्डी और विजय माल्या।

21 जनवरी 2014 की एक चमचमाती सुबह थी, जब बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा समीरा रेड्डी ने पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों के बीच अपने जीवन के सबसे बड़े सफर की शुरुआत की। उनके जीवन के इस नए अध्याय में अक्षय वर्दे साथी बने, जो एक स्टाइलिश बाइक डिजाइनर हैं। समीरा के दिल की रेसिंग ट्रैक पर उन्होंने अपने किस्मत के वील दौड़ा दिए थे। दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। काफी प्राइवेट रही इस शादी में एक चीज काफी चर्चित हुई और ये थी एक सरप्राइज एंट्री। 'किंग ऑफ गुड टाइम्स' के नाम से फेमस विजय माल्या ने इस शादी में ग्रैंड एंट्री की थी। आखिर वो इस शादी में क्यों आए, उनका समीरा से क्या रिश्ता है, चलिए आपको बताते हैं। 

एक चौंकाने वाला कन्यादान

जब आप विजय माल्या का नाम सुनते हैं तो आपके दिमाग में शायद एक प्राइवेट जेट, चमकदार पार्टियां और किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल्स घूमने लगती होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विजय माल्या ने समीरा रेड्डी का कन्यादान किया था? जी हां! खुद अभिनेत्री ने बताया कि शादी के दौरान विजय माल्या उन्हें गलियारे तक लेकर गए, जैसे कोई सगा मामा या चाचा अपनी भतीजी को विदा करता है। नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई खूबसूरत ब्राइडल ड्रेस में जब समीरा ने विजय माल्या का हाथ थामा तो ये एक ऐसा पल था जिसने बॉलीवुड और हाई-सोसायटी की हेडलाइंस में खास जगह बनाई।

Sameera reddy, vijay mallya

Image Source : INSTAGRAM
समीरा रेड्डी और विजय माल्या।

नहीं है खून का रिश्ता

साल 2014 में डीएनए को दिए गए एक इंटरव्यू में समीरा ने बताया कि उनकी शादी में कन्यादान विजय माल्या ने ही किया था। उन्होंने बताया, 'केवल विजय माल्या, जो मेरी मां की तरफ से रिश्तेदार हैं, उन्होंने ही मुझे दूल्हे को सौंपा। इसके अलावा वहां केवल दोस्त और परिवार के लोग ही थे।' हालांकि माल्या से एक्ट्रेस का सीधा खून का रिश्ता नहीं था, लेकिन उनके मामा की तरफ से जुड़े माल्या ही थे जो उन्हें बेहद प्यार से शादी के मंडप तक ले गए। बता दें, दोनों की कई तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। एक तस्वीर आज भी चर्चा में रहती है, जिसमें विजय माल्या एक्ट्रेस को गालों पर किस करते नजर आए। ये तस्वीरें उनकी शानदार पार्टी की है।

Sameera reddy, vijay mallya

Image Source : INSTAGRAM
समीरा रेड्डी और विजय माल्या।

ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी

अब बात करें उस मुलाकात की जिसने इस लव स्टोरी को शुरू किया। समीरा ने एक बार फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में अपनी और अक्षय वर्दे की प्रेम कहानी का दिलचस्प किस्सा सुनाया। वो दिन था एक PR इवेंट का, जहां समीरा को बाइक चलानी थी, अपनी फिल्म ‘तेज’ के प्रमोशन के लिए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि बाइक के गियर के साथ-साथ दिल की स्पीड भी बढ़ने वाली है। अक्षय वर्दे बाइक कंपनी के मालिक थे और वहां मौजूद थे। समीरा ने चुटकी लेते हुए बताया, 'वो मेरा लकी डे था… मैं बाइक चलाते-चलाते गिरते-गिरते बची, लेकिन मैं अक्षय पर पूरी तरह से गिर चुकी थी, दिल से!' मजेदार बात ये थी कि अक्षय बिल्कुल भी इम्प्रेस नहीं हुए थे। उन्हें सिर्फ बाइक की चिंता थी। और जैसे कि एक रोमांटिक कॉमेडी में होता है, हीरोइन ने पहल की। समीरा ने खुद उनका नंबर मांगा था। बता दें, अक्षय कुमार और समीरा रेड्डी ने 'दे दना दन' में साथ काम किया था।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement