Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. छोटी ड्रेस, फुल टशन, बलखाते हुए निकलीं युजवेंद्र चहल की नई गर्लफ्रेंड, लोग बोले- मैडम टैग तो निकाल देती

छोटी ड्रेस, फुल टशन, बलखाते हुए निकलीं युजवेंद्र चहल की नई गर्लफ्रेंड, लोग बोले- मैडम टैग तो निकाल देती

युजवेंद्र चहल की नई गर्लफ्रेंड आरजे महवश इन दिनों लाइमलाइट लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। वो बीते दिन पूरे स्टाइल में स्पॉट की गईं, लेकिन उनकी एक गलती पर लोगों की नजर पड़ गई।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 24, 2025 9:16 IST, Updated : Jun 24, 2025 11:06 IST
Rj mahvash
Image Source : VIRAL BHIYANI आरजे महवश।

युजवेंद्र चहल और उनकी नई गर्लफ्रेंड आरजे महवश इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। दोनों की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। आरजे महवश भी खुलकर इंस्टाग्राम पर युदवेंद्र की तारीफों के कसीदे पढ़ती नजर आती हैं। वो उनके हर शानदार प्रदर्शन पर उन्हें सपोर्ट करती हैं। अब हाल ही में उनका एक और वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल उनके साथ नहीं दिख रहे, इस बार सेंटर ऑफ अट्रैक्शन कुछ और ही है, जिस पर नेटिजन्स की नजर पड़ गई है। इस बार महवश की एक चूक को फैंस ने पकड़ा है और अब वीडियो पर अपने रिएक्शन्स की बारिश कर दी है। 

बनठन कर निकलीं महवश

सामने आए वीडियो को एक पैपराजी पेज विरल भियानी ने साझा किया है। इस वीडियो में आरजे महविश एक बिल्डिंग के बाहर नजर आ रही हैं। उन्होंने येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस कैरी की है, जिस पर फ्लोरल प्रिंट है। ये ड्रेस काफी स्टाइलिश है और इस लुक को उन्होंने बालों में सॉफ्ट कर्ल के साथ पूरा किया है। महवश बड़े ही स्टाइल में गाड़ी से निकलकर वॉक करते हुए पैप्स के सामने आती हैं। ऑफ शोल्डर ड्रेस में वो पोज देती हैं और फिर सीधे बिल्डिंग में जाती दिखती हैं, वो जैसे ही पीठ दिखाकर बिल्डिंग के अंदर जाती हैं उनकी गलती पकड़ी जाती है। 

यहां देखें वीडियो 

पकड़ी गई गलती

सामने आए वीडियो में वो जैसे ही अंदर जाने लगती हैं, उनकी ड्रेस पर लटका प्राइस ट्रैग दिख जाता है। लोगों की नजरें सीधे प्राइज टैग पर जाती हैं और नेटिजन्स झट से इस पर अपने रिएक्शन देने लगते हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'मैडम टैग तो निकाल देती।' एक यूजर ने लिखा, 'कोई इनका टैग तो निकालो।' वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, 'इनका पूरा फोकस यूजी भाई पर होगा इसलिए टैग निकालना भूल गईं।' एक अन्य नेटिजन ने कहा, 'कोई पूछेगा ड्रेस कितने की है तो महवश पीठ दिखा देंगी।' एक अन्य यूजन कहा, 'स्टाइल के चक्कर में टैग निकालना इनको याद ही नहीं रहा।' वहीं एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'सजधज लीं, लेकिन होश ही नहीं रहा की पीछे भी देख लें एक बार।' एक ने कहा, 'हो सकता है ये कोई नई पीआर स्ट्रेटेजी हो।'

क्या है यूजी और महवश का रिश्ता

बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई हसीना वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई हो, इससे पहले भी कई एक्ट्रेस इसका शिकार हो चुकी हैं। रही बात आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के रिलेशनशिप की तो दोनों इसे अभी सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन अक्सर साथ नजर आ रहे हैं। मैच के दौरान भी युजवेंद्र को सपोर्ट करने के लिए महवश पहुंच रही हैं। फिलहाल दोनों एक दूसरे को दोस्त और फैमिली कहकर ही संबोधित कर रहे हैं। आरजे महवश के इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर की कई झलकियां देखने को मिल रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement