सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई रहस्यमयी मौत का मामला दिन पर दिन गरमाता जा रहा है। सिंगर की मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। उनके बैंड में शामिल ड्रमर शेखर ज्योति गोस्वामी ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाले दावे किए हैं और सिंगर को मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गनाइजर पर सिंगर को जहर देने के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी तरफ सिंगर की पत्नी गरिमा सैकिया ने अपने पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांचकर्ताओं को लौटा दी और मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें जांच पर भरोसा है, ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करना जांच में बाधा डाल सकता है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने भी इस पूरे मामले पर बात की है।
क्या बोले हिमंत बिस्वा शर्मा
असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने सिंगर की मौत के मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा- 'असम पुलिस ज़ुबीन की मौत की जांच के लिए सिंगापुर नहीं जा सकती, जब तक संबंधित लोग सामने नहीं आते, हम मामले की कड़ियों को नहीं जोड़ सकते। असम सरकार ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश सौमित्र सैकिया की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग का गठन किया है। ज़ुबीन की रहस्यमयी मौत से जुड़ी कोई भी बात या जानकारी देने के लिए स्वतंत्र है। वर्तमान न्यायाधीश को सीआईडी जांच की निगरानी का अवसर मिलेगा। यह एक पूर्णतः स्वतंत्र आयोग होगा।'
पानी में डूबने से हुई थी सिंगर की मौत
बता दें कि बीते 19 सितंबर को जुबीन गर्ग की सिंगापुर में पानी में डूबने से मौत हो गई थी। जुबीन एक ईवेंट में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर पहुंचे थे, जहां रहस्यमयी परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। जुबीन, सिंगापुर में स्कूवा डाइविंग के दौरान पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई और इस खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। जैसे ही सिंगर का पार्थिव देह गुवाहाटी पहुंचा, उनके आखिरी दर्शन को लाखों की संख्या में फैंस उमड़ पड़े।
मैनेजर और इवेंट ऑर्गनाइजर हुए गिरफ्तार
बता दें, असम पुलिस ने सिंगापुर में गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। शर्मा और महंत को बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। असम पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गुवाहाटी की एक अदालत ने सिद्धार्थ और श्यामकानु को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जिसके बाद उनसे पूछताछ जारी है।