Friday, April 26, 2024
Advertisement

Movie Review | Velle: अभय देओल और करण देओल की मजेदार फिल्म, मौनी रॉय का खास रोल

बॉलीवुड में कई कॉमेडी फिल्में बनती आई हैं और वेल्ले भी उन्हीं में से एक है। इस फिल्म में देओल परिवार के दो एक्टर हैं अभय देओल और सनी देओल के सुपुत्र करण देओल। ये फिल्म कैसी है आइए जानते हैं।

India TV News India TV News
Updated on: December 10, 2021 0:04 IST
Movie Review | Velle
Photo: INSTAGRAM

Movie Review | Velle

  • फिल्म रिव्यू: Velle
  • स्टार रेटिंग: 3 / 5
  • पर्दे पर: 10 दिसंबर 2021
  • डायरेक्टर: Deven Munjal
  • शैली: कॉमेडी

कॉमेडी फिल्में बनाना एक मुश्किल टास्क होता है, बॉलीवुड में कई कॉमेडी फिल्में बनती आई हैं और वेल्ले भी उन्हीं में से एक है। इस फिल्म में देओल परिवार के दो एक्टर हैं अभय देओल और सनी देओल के सुपुत्र करण देओल। ये फिल्म कैसी है आइए जानते हैं।

फिल्म की शुरुआत ऋषि सिंह (अभय देओल) के साथ होती है, जो एक फिल्म निर्माता है जो किसी तरह अपनी कम बजट की फिल्म के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री रोहिणी (मौनी रॉय) तक पहुंचने में सक्षम है। वह तीन सबसे अच्छे दोस्तों - राहुल (करण देओल), रेम्बो (सावंत सिंह प्रेमी) और राजू (विशेश तिवारी), उर्फ ​​​​आर 3 गिरोह की कहानी सुनाता है। R3 गिरोह जल्द ही अपने प्रिंसिपल (जाकिर हुसैन) की बेटी रिया (अन्या) से दोस्ती कर लेता है, और अब ये गैंग हो जाता है 'R4 गैंग'।

रिया डांस सीखना चाहती है और अपने पिता से मुक्त जीवन जीना चाहती है, जो कुछ हद तक एक नियंत्रक पिता है जो अपनी बेटी की चिंता करता रहता है। R3 गैंग प्लान करते हैं कि वो रिया का अपहरण करेंगे और फिरौती की मांग करेंगे, मगर कहानी में मोड़ तब आता है जब एक असली गिरोह आता है जो असली फिरौती के लिए रिया का अपहरण करता है। 

एक ही समय में केवल एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग समानांतर कथाएँ चल रही हैं, और अंत में वे सभी एक-दूसरे से टकराती हैं।

करण देओल अपने कॉन्फिडेंस से सभी को मात देते हैं। करण अपने अभिनय से दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे हैं, इमोशन सीन में भी उनका अभिनय अच्छा है। मौनी रॉय का काम भी अच्छा है। बाकी कलाकार भी शानदार प्रदर्शन करते हैं, अन्या सिंह, सावंत सिंह प्रेमी और विशेष तिवारी का काम भी बढ़िया है।

मेकर्स ने अभय देओल के कैरेक्टर को ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया। उन्हें परदे पर सीमित समय मिलता है; अगर उन्हें और समय मिलता, तो उनका प्रदर्शन और अधिक प्रभावशाली होता। फिर भी, यह एक ऐसी फिल्म है जिसे आप देख सकते हैं।

अगर आप परिवार के साथ साफ-सुथरी कॉमेडी फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट वीकेंड प्लान हो सकती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement