Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'दृश्यम' की बाप है ये सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, क्लाइमैक्स देख सच और भ्रम में नहीं कर पाएंगे फर्क, देखकर चकरा जाएगा दिमाग

'दृश्यम' की बाप है ये सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, क्लाइमैक्स देख सच और भ्रम में नहीं कर पाएंगे फर्क, देखकर चकरा जाएगा दिमाग

ओटीटी पर हर दिन दमदार फिल्में ढूंढने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में हम आपके लिए जबरदस्त सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं जो आप फ्री में देख सकते हैं जिसके आगे 'दृश्यम' भी फेल है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 22, 2025 21:38 IST, Updated : May 22, 2025 21:38 IST
V1 Movie
Image Source : INSTAGRAM 'दृश्यम' भी इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म के आगे फेल

ओटीटी पर फिल्में देखने वाले दर्शकों के लिए कंटेंट की भरमार है, लेकिन फिर भी कई बार हम अपने मन के मुताबिक कुछ अच्छा देखने में चूक जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए साउथ सिनेमा की जबरदस्त फिल्म लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप 'दृश्यम' भी भूल जाएंगे। यह फिल्म कास्ट और कहानी के दम पर हिट हुई थी। इस फिल्म में आपको क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर सब कुछ साथ में देखने को मिलेगा। हालांकि, साउथ में बढ़िया सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखने को मिलती हैं, लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि कहानी का क्लाइमैक्स सच में बेहतरीन है। राम अरुण कास्त्रो और विष्णुप्रिया पिल्लई की इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म को पावेल नवगीथन ने डायरेक्ट किया है। अगर आपके पास किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं है तब भी आप इसे फ्री में देख सकते हैं।

क्लाइमैक्स के आगे 'दृश्यम' भी फेल

2019 में रिलीज हुई 1 घंटा 54 मिनट की इस फिल्म का नाम 'V1' है, जिसमें राम अरुण कास्त्रो और विष्णुप्रिया पिल्लई लीड रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में गायत्री, लिजीश, माइम गोपी, मोना बेद्रे, ईश्वर कार्तिक, रामचंद्रन दुरैराज और लिंगा भी शामिल हैं। इस फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती वैसी ही दर्शकों की धड़कनें भी बढ़ने लगाती है और क्लाइमैक्स का अंदाजा लगाने लगते हैं, लेकिन असफल हो जाते हैं। पावेल नवगीथन के डायरेक्शन में बनी ये सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म आप घर बैठे यूट्यूब पर देख सकते हैं।

तगड़ा सस्पेंस हिला देगा दिमाग

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये ऑफिसर अग्नि पर आधारित है, जो फॉरेंसिक टीम का हिस्सा होता है। उसे एक पेचीदा मर्डर केस सौंपा जाता है, जिसके बारे में जान उसकी पूरी टीम हैरान हो जाती है। इसमें एक युवा लड़की की हत्या की कहानी को पेश किया गया है। पूरा विभाग इस केस में उलझ जाता है और इसे सुलझाने में दिन-रात एक कर देता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि राइटर ने इस फिल्म की कहानी को करीब 100 मेकर्स को सुनाया था। फिल्म में जिस लड़की के मर्डर की कहानी दिखाई गई है वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशन में रहती है। लड़की की हत्या के बाद जांच में सभी को शुरू में यही लगता है कि यह उसके बॉयफ्रेंड ने किया है। लेकिन, जैसे ही कहानी आगे बढ़ाती है तो पता चलता है कि उसका बॉयफ्रेंड भी मर चुका होता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement