Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. प्राइम वीडियो पर दिखा इस सीरीज का भौकाल, जिसके आगे 'ग्राम चिकित्सालय' भी पड़ी फीकी, अब तक आ चुके 4 धांसू सीजन

प्राइम वीडियो पर दिखा इस सीरीज का भौकाल, जिसके आगे 'ग्राम चिकित्सालय' भी पड़ी फीकी, अब तक आ चुके 4 धांसू सीजन

अमेजन प्राइम वीडियो पर 24 जून, 2025 को एक धांसू सीरीज ने दस्तक देते ही तहलका मचा दिया। इसकी कहानी और स्टार कास्ट ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया। ओटीटी पर मौजूद ये कॉमेडी ड्रामा हर मामले में 'ग्राम चिकित्सालय' को टक्कर देती है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 05, 2025 14:58 IST, Updated : Jul 05, 2025 14:58 IST
panchayat 4
Image Source : INSTAGRAM इस सीरीज के आगे फेल हैं 'ग्राम चिकित्सालय'

फनी डायलॉग्स, मजेदार सीन्स और बेहतरीन पंच लाइन आज कल हर सीरीज में देखने को मिलते हैं। हम आपको एक ऐसी ही सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कॉमेडी से भरपूर है। हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको कॉमेडी से लबालब भरी कहानी देखने को मिल जाएगी, जिसमें हर सीन बहुत ही फनी होगा। जिसे देखते ही आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और दूसरों को भी इसे देखने की सलाह देंगे। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसका हर सीजन बहुत ही मजेदार है। बचपन से लेकर बड़े होने तक हम सभी ने कई ऐसी सीरीज और मूवीज देखी हैं जो बहुत अलग होती है। इतना ही नहीं उन्हें हम कभी भूल भी नहीं पाते है और बिना बोर हुए कई बार देख सकते हैं। इसमें गांव के लोगों की जिंदगी, राजनीति, दोस्ती, प्यार और दंबगाई तक सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा।

इस सीरीज के आगे फेल हैं 'ग्राम चिकित्सालय'

हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं। इसमें एक अलग ही जादू है, जिसका एक एपिसोड देखने के बाद अब आप बिना पूरी सीरीज खत्म करें रह नहीं पाएंगे। प्राइम वीडियो की इस पॉपुलर सीरीज का हर सीजन ओटीटी पर राज कर चुका है। ये बेहतरीन सीरीज अमेजन प्राइम पर भी मौजूद है, जिसमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। इस सीरीज की खास बात ये है कि ये हर उम्र के लोग देख सकते हैं क्योंकि इसमें एक भी सीन अश्लील नहीं है। इस सीरीज का नाम है 'पंचायत 4'। जब से पंचायत सीजन 4 रिलीज हुआ है, तब से ओटीटी के ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है। ओटीटी पर ये जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, संविका, रघुबीर यादव और फैजल मलिक जैसे कलाकारों से सजी 'पंचायत' अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

प्राइम वीडियो की धांसू सीरीज

यह वेब सीरीज जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे कलाकारों के साथ, फुलेरा गांव की कहानी को आगे बढ़ाती है। 'पंचायत' के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं और सभी हिट साबित हुए। इस बार प्रधान जी (रघुबीर यादव) और बनराकस (दुर्गेश कुमार) के बीच राजनीतिक लड़ाई देखने को मिली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement