
फिल्मी दुनिया में हर साल जाने कितने ही सितारे अपनी शुरुआत करते हैं, इनमें से कुछ की किस्मत तो पहली फिल्म के साथ ही चमक उठती है, लेकिन कुछ फ्लॉप हो जाते हैं। कई तो ऐसे सितारे भी हुए जो अपने अभिनय से दर्शकों पर छाप छोड़ने में सफल रहे, लेकिन सफलता के बाद भी चमक-दमक भरी दुनिया छोड़कर कहीं गायब हो गए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में जबरदस्त शुरुआत की, लेकिन फिर ये अचानक ही कहीं गायब हो गए। इनमें से कुछ सितारे तो ऐसे हैं, जिनका उनके फैंस को तो दूर की बात उनके परिवार को ही नहीं पता। सालों से गायब इन सितारों की आज तक कोई खोज-खबर नहीं है।
राज किरण
राज किरण एक ऐसे अभिनेता रहे जिन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच भी छाप छोड़ी। राज किरण 80 के दशक के फेमस चेहरे थे। उन्होंने कर्ज, घर हो तो ऐसा, और तेरी मेहरबानियां जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया। एक समय था जब वह बॉलीवुड के मोस्ट डिमांडिंग एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए, लेकिन फिर वो दौर भी आया जब राज किरण को काम मिलना ही बंद हो गया। काम ना मिलने के चलते वह डिप्रेशन का शिकार हो गए, उनकी पर्सनल लाइफ में भी सब ठीक नहीं था। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में चल रहे तनाव के बीच अचानक ही राज किरण कहीं गायब हो गए। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने भी उन्हें ढूंढने की काफी कोशिश की थी। राज किरण को गायब हुए 32 साल से ज्यादा का समय गुजर गया है, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है।
जैस्मिन धुन्ना
'वीराना' में खूबसूरत चुड़ैल के किरदार से मशहूर हुईं जैस्मिन धुन्ना रातोंरात स्टार बन गई थीं। इस फिल्म में उन्हें देखने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया। यहां तक कि जैस्मिन की खूबसूरती पर अंडरवर्ल्ड डॉन तक अपना दिल हार बैठा। कहते हैं, अंडरवर्ल्ड के डर के चलते जैस्मिन गायब हो गईं। एक्ट्रेस को गुम हुए सालों हो गए हैं, लेकिन अब तक किसी को इस बात का पता नहीं चला है कि वह कहां हैं और क्या कर रही हैं।
विशाल ठक्कर
'टैंगो चार्ली' और संजय दत्त स्टारर 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले विशाल ठक्कर भी सालों से गायब हैं। उन्होंने चांदनी बार में तब्बू के बेटे का भी रोल निभाया था। एक्टर 2016 से लापता हैं और अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विशाल साल 2016 में अपनी मां से पैसे लेकर फिल्म देखने गए थे। इसके बाद उन्होंने दोस्तों के साथ पार्टी में जाने को लेकर अपनी मां को मैसेज किया और इसके बाद वह वापस नहीं लौटे।
काजल किरण
इस लिस्ट में काजल किरण का नाम भी शुमार है। बड़े फिल्मी बैकग्राउंड से न होते हुए भी काजल किरण ने एक बड़े डायरेक्टर की फिल्म से डेब्यू किया और अपने सांवले-सलोने और खूबसूरत लुक से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। उन्होंने 13 साल के अपने करियर में करीब 40 फिल्में कीं और चुपचाप लाइमलाइट से दूर चली गईं। कहा जाता है कि फिल्में छोड़ने के बाद उन्होंने एक एनआरआई से शादी कर ली और उनके साथ विदेश में सेटल हो गईं, लेकिन अब भी उनकी पर्सनल लाइफ पर सस्पेंस बरकरार है।
मालिनी शर्मा
हॉरर मूवी 'राज' में एक छोटे से किरदार के लिए आईं भूतनी का किरदार निभाने वालीं मालिनी शर्मा ने भी फिल्मी दुनिया में जबरदस्त शुरुआत के बाद फिल्मों से दूरी बना ली और अब बड़े पर्दे से पूरी तरह गायब हो चुकी हैं। मालिनी शर्मा ने 1997 में प्रियांशु चटर्जी से शादी की थी, हालांकि ये शादी भी ज्यादा समय के लिए टिक नहीं सकी और चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। प्रियांशु चटर्जी से तलाक के बाद मालिनी पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर हो गईं और अब तक कोई नहीं जानता वो कहां हैं और क्या कर रही हैं।