Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. ओटीटी पर ये 3 फिल्में धमाका करने को तैयार! नहीं थमेगा एंटरटेनमेंट का सिलसिला

ओटीटी पर ये 3 फिल्में धमाका करने को तैयार! नहीं थमेगा एंटरटेनमेंट का सिलसिला

इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं जो आपको खूब एंटरटेन करने वाली है। ये फिल्में आपके इस हफ्ते को और भी मजेदार बना देंगी। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 07, 2025 7:39 IST, Updated : Feb 07, 2025 7:45 IST
OTT Release
Image Source : INSTAGRAM ओटीटी पर होगा धमाका।

एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए यह हफ्ता काफी खास होने वाला है। इन दिनों ओटीटी पर रिलीज होने वाली साउथ की फिल्में खूब धूम मचा रही हैं। इसी बीच आपके वीकेंड‌ को और भी मजेदार बनाने के लिए ओटीटी पर तीन धमाकेदार साउथ की फिल्में रिलीज होने को तैयार है। एक्शन, रोमांस से लेकर क्राइम थ्रिलर तक, फरवरी के इस हफ्ते बहुत कुछ एक साथ देखने को मिलने वाला है। सिनेमाघरों में चार हफ्तों तक धूम मचाने के बाद अब ज्यादातर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम होती है। इस हफ्ते साउथ की ये सुपरहिट मूवीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब्जा करने को तैयार है तो बिना किसी देरी के आइए इस हफ्ते क्या-कहां पर रिलीज होगा जानते हैं। यहां देखें लिस्ट।

फिल्म: कोबाली

रवि प्रकाश, श्री तेज, आर श्यामला, रॉकी सिंह, जबरदस्त नवीन और योगी खत्री की क्राइम थ्रिलर तेलुगु फिल्म 'कोबाली' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। अपनी शानदार स्टार कास्ट के कारण इस फिल्म ने सभी का ध्यान खींचा है। फिल्म की कहानी दो परिवारों की स्थिति और परिस्थिति को बयां करती है जो बदला, प्रतिशोध और लालच में उलझ जाते हैं।

फिल्म: देवकी नंदन वासुदेव
अशोक गल्ला, मानसा वाराणसी, देवदत्त नागे, झांसी, शत्रु और नागा महेश की एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवकी नंदन वासुदेव' की कहानी कंस राजू पर केंद्रित है जो एक क्रूर राजा है। काशी की अपनी एक यात्रा के दौरान, उसे भगवान शिव के एक ऋषि से पता चलता है कि उसकी बहन की तीसरी संतान उसकी मृत्यु का कारण बनेगी। इस भविष्यवाणी से कंस राजू परेशान हो जाता है। हालांकि, यह कृष्ण कहानी आप कई बार देख चुके हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग देखने को मिलने वाला है। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार देख सकते हैं।

फिल्म: किष्किंधा कांड
आसिफ अली, अपर्णा बालमुरली, विजयराघवन, जगदीश, अशोकन और शेबिन बेन्सन की मिस्ट्री ड्रामा मलयालम फिल्म 'किष्किंधा कांड' की कहानी भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त सैनिक के बारे में है जो अपने बेटे के साथ एक जंगल के पास अकेले रहता है। इस जंगल में सैकड़ों बंदर होते हैं, जिसके कारण कुछ अजीबोगरीब घटनाएं सामने आती हैं। जिन्हें देख वह हैरान-परेशान हो जाता है। इसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement