Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 30 करोड़ का बजट और कमाई अंधाधुंध, 'मैड स्क्वायर' का OTT पर होगा धमाका, ये तिकड़ी फिर गुदगुदाने को तैयार

30 करोड़ का बजट और कमाई अंधाधुंध, 'मैड स्क्वायर' का OTT पर होगा धमाका, ये तिकड़ी फिर गुदगुदाने को तैयार

साल 2025 में एक लो बजट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। मूवी चुपके से रिलीज हुई और फिर धमाका करके चली गई। लागत से 3 गुना ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ने अब ओटीटी पर दस्तक देते ही तहलका मचा दिया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 25, 2025 10:07 pm IST, Updated : Apr 25, 2025 10:07 pm IST
mad square ott release- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM फिल्म ने अब ओटीटी पर मारी दहाड़

साउथ फिल्में देखने के शौकीन है तो आपके लिए खुशखबरी है। ओटीटी पर अब तक कई लो बजट फिल्में रिलीज हो चुकी है जो सिनेमाघरों में भी जबरदस्त कलेक्शन कर चुकी है। आज हम आपको एक ऐसी ही धांसू मूवी के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत कम लागत में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म की दमदार कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया। महज 30 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई साउथ की फिल्म 'मैड स्क्वायर' बॉक्स ऑफिस पर छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुई थी। पर्दे पर रिलीज के बाद फिल्म ने 68.10 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'मैड स्क्वायर'।

ओटीटी पर लो बजट फिल्म का धमाका

हिट तेलुगु फिल्म 'मैड स्क्वायर' 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। संगीथ शोभन, नरने नितिन, राम नितिन और प्रियंका जावलकर अभिनीत यह फिल्म लोकप्रिय कैंपस कॉमेडी 'मैड' का सीक्वल है और यह 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। नेटफ्लिक्स ने 25 अप्रैल को इसकी घोषणा करते हुए कैप्शन लिखा, 'लड़के दोगुने मस्ती के साथ वापस आ गए हैं! मैड स्क्वायर देखें, अब नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में।' रिलीज होते ही फिल्म ओटीटी पर छा गई है। ये तेलुगू की एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसे ऑडियंस ने इस साल काफी पसंद किया है।

क्‍या है 'मैड स्क्वायर' की कहानी

'मैड स्क्वायर' को कल्याण शंकर ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म तीन कॉलेज दोस्तों की मजेदार कहानी पर आधारित है। फिल्म में लड्डू और उसके दोस्तों की गोवा वेकेशन की कहानी दिखाई गई है जो गैंगस्टर और एक चोरी हुए हार के कारण फंस जाते हैं। इसके पहले फिल्म 'मैड' ने अपनी शानदार कास्ट और मजेदार कहानी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। 'मैड स्क्वायर' उसी आधार पर बनी है, जिसमें फिर तिकड़ी अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ वापस हंसाने के लिए तैयार है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement