Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. एक ट्रिप जिसने तबाह कर दी 10 जिंदगियां, डर की सच्ची कहानी है 2 घंटा 15 मिनट की ये सर्वाइवल थ्रिलर!

एक ट्रिप जिसने तबाह कर दी 10 जिंदगियां, डर की सच्ची कहानी है 2 घंटा 15 मिनट की ये सर्वाइवल थ्रिलर!

2024 में एक सर्वाइवल थ्रिलर ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसे समीक्षकों द्वारा खूब सराहा गया। अपनी जबरदस्त कहानी और कलाकारों के अभिनय के दम पर इस फिल्म ने आईएमडीबी पर 10 में से 8.2 रेटिंग हासिल की है। खास बात तो ये है कि ये सर्वाइवल थ्रिलर सच्ची घटना पर आधारित है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 18, 2025 14:23 IST, Updated : Jan 18, 2025 14:23 IST
manjummel boys
Image Source : INSTAGRAM सस्पेंस और थ्रिलर का बेस्ट कॉम्बिनेशन है ये फिल्म

2024 में सिनेमाघरों में 'शैतान' से लेकर 'कल्कि 2898 एडी' तक कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं। इसके बाद इन फिल्मों ने ओटीटी पर भी दर्शकों के बीच दस्तक दी। लेकिन, क्या आप 2024 में रिलीज हुई उस सर्वाइवल थ्रिलर के बारे में बता सकते हैं, जिसे आईएमडीबी पर 10 में से 8.2 रेटिंग मिली है। इस फिल्म की कहानी 10 दोस्तों के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आपके दिमाग को घुमा कर रख देगी। हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज'की, जो साल 2024 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से रही। इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया और फिर ओटीटी पर भी खूब जलवा बिखेरा।

सस्पेंस और थ्रिलर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

साल 2024 में रिलीज हुई लगभग 2 घंटे 15 मिनट की 'मंजुम्मेल बॉयज' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है और खास बात ये है कि ये फिल्म असली कहानी और असली डर पर बनी है। फिल्म की कहानी तमिलनाडु के जंगलों में स्थित एक गुफा पर बनी है। इस पिकनिक स्पॉट का असली नाम डेविल्स किचन है, जो दिखने में जितनी सुंदर उतनी ही खतरनाक है। फिल्म की कहानी बचपन के 10 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब ये इस गुफा तक जा पहुंचते हैं।

मंजुम्मेल बॉयज की डरावनी कहानी

ओनम के वकेशन पर ये 10 दोस्त एक ट्रिप प्लान करते हैं। सभी इस ट्रिप पर जाने के लिए बहुत एक्साइटेड रहते हैं और साथ में डेविल्स किचन पहुंच जाते हैं। कोडिकनल पहुंचने के बाद यहां ये सभी खूब मस्ती करते हैं, लेकिन इनका एक दोस्त वहां नहीं होता और वो इस डरावनी गुफा के पास पहुंच जाता है। इस गुफा को लेकर माना जाता है कि इसमें बने होल में कुछ ऐसा है कि वो लोगो को मार देता है। मंजुम्मेल बॉयज इसी रहस्यमयी गुफा की डरावनी कहानी को परदे पर सस्पेंस के साथ लेकर आती है।

श्रापित गुफा और सुभाष

गुफा में पहुंचने के बाद सुभाष की सभी दोस्त फोटो लेने लगते हैं और उसी समय सुधीर का पैर फिसल जाता है और वो होल में गिर जाता है, जिसके कारण सभी दोस्त परेशान हो जाते हैं। वो लोग पुलिस और गांव के लोगों को सुधीर को रेस्क्यू करने के लिए बुलाते हैं और तब उन्हें पता लगता है की गांव के लोग उस केव को श्रापित मानते हैं। 

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें मंजुम्मेल बॉयज

उस श्रापित गुफा से सुभाष को बाहर निकालने के लिए उसके दोस्त बहुत कोशिश करते हैं। इस दौरान फिल्म में ऐसे कई सीन देखने को मिलते हैं, जो आपको बेहद डराने वाले हैं। सुधीर इस श्रापित गुफा से बच पाता है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म के डायरेक्टर  चिदंबरम हैं। साथ ही फिल्म में सोबिन शाहिर, बलू , श्रीनाथ  जैसे शानदार एक्टर हैं। फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 8।2 की बेहद शानदार  रेटिंग मिली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement